29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल में पढ़ाई के दौरान इलेक्ट्रिक व्हाइटबोर्ड में ब्लास्ट, क्लास में धुआं भरने से 26 बच्चों की तबियत बिगड़ी

चिल्ड्रन होप इंडिया गर्ल्स स्कूल की क्लास में लगे इंटरएक्टिव व्हाइटबोर्ड में ब्लास्ट, धुएं की चपेट में आए 26 बच्चों की तबीयत बिगड़ी। मामला दबा रहा स्कूल प्रबंधन।

2 min read
Google source verification
school accident

स्कूल में पढ़ाई के दौरान इलेक्ट्रिक व्हाइटबोर्ड में ब्लास्ट, क्लास में धुआं भरने से 26 बच्चों की तबियत बिगड़ी

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। शहर में स्थित एक निजी स्कूल में अचानक से हुए हादसे के बाद यहां पढ़ने वाले कई बच्चों की तबियत अचानक से बिगड़ गई है। बताया जा रहा है कि, घटना में बीमार हुए 26 बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद 25 छात्रों को छुट्टी दे दी गई है, जबकि एक छात्र को बैरागढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि, क्लास में ये हादसा उस समय हुआ, जब बच्चे पढ़ाई के दौरान इंटरएक्टिव व्हाइटबोर्ड पर पढ़ाई कर रहे थे। इसी दौरान बोर्ड के पीछे फाल्ट होने के बाद उससे धुआं उठने लगा, जिसकी चपेट में आने से बच्चों की तबीयत बिगड़ी है।

यह भी पढ़ें- यहां पानी नहीं सड़क पर दिखीं लाखों मछलियां, लगा घंटों का जाम, वीडियो कर देगा हैरान


गांधीनगर में स्थित है स्कूल

जानकारी के अनुसार, ये अजीबो गरीब घटना भोपाल के गांधीनगर थाना इलाके में स्थित चिल्ड्रन होप इंडिया गर्ल्स स्कूल में घटी है। जहां प्राथमिक तौर बच्चों का इलाज करवा दिया गया है। इधर, सूचना मिलते ही गांधीनगर पुलिस के साथ-साथ डॉक्टरों की एक टीम भी स्कूल पहुंच गई है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। लेकिन स्कूल प्रबंधन की ओर से इस संबंध में किसी तरह की जानकारी सार्वजनिक नहीं का जा रही है। प्रबंधन मामले को दबाने में जुटा है।

यह भी पढ़ें- मऊगंज की पहली कलेक्टर नहीं होंगी सोनिया मीणा, ज्वाइनिंग से पहले ही बदला आदेश, इन्हें मिली कमान