भोपाल. चांदबड़ बिजली कार्यालय के जूनियर इंजीनियर कमलाकर बरोडे की हत्या के बाद अब ये सवाल उठने लगा है कि आम उपभोक्ता के इस तरह उग्र होने की क्या वजह है। जानकारों का कहना है कि बिजली से जुड़ी सात वजहें हैं, जिनसे उपभोक्ताओं को काफी परेशान होना पड़ता है। कई बार यह आक्रोश बेकाबू हो जाता है। यदि इनका हल ढूंढ लिया जाए, तो बिजली दफ्तरों में होने वाली हिंसक घटनाओं को काफी हद तक रोका जा सकता है।