22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मप्र में प्रतिबंधित हुआ ब्लू व्हेल, बेग में मिला सेलफोन तो होगी ये कार्रवाई

ब्लू व्हेल के कारण आत्महत्या करने की कोशिश का मामला सामने आने के बाद भोपाल सहित पूरे मप्र में

2 min read
Google source verification
blue whale online game

blue whale online game

भोपाल। इंदौर में दो दिन पहले एक स्कूली छात्र द्वारा ऑनलाइन गेम ब्लू व्हेल के कारण आत्महत्या करने की कोशिश का मामला सामने आने के बाद भोपाल सहित पूरे मप्र में स्कूल कॉलेजेस में अलर्ट जारी कर दिया गया है। सतर्क हुई मप्र सरकार ने मोबाइल गेम को लेकर बच्चों की काउंसिलिंग के आदेश जारी कर दिए हैं। जबकि इस आदेश के पहले ही भोपाल के ज्यादातर स्कूलों में बच्चों और पेरेंट्स को अवेयर करना शुरू किया जा चुका है...

किए जा रहे हैं ये उपाय

* एक स्कूल में हर दिन आयोजित की जाने वाली अवेयर एसेंबली में बच्चों को नो ड्रिंक नो स्मोक जैसे संकल्प दिलाए जाते हैं। शनिवार से इस असेंंबली में नो टू ब्लू व्हेल को भी शामिल किया गया है।

* बच्चों और पेरेंट्स की काउंसिलिंग के लिएं मनोचिकितसकों की मदद भी ली जाएगी।

* बच्चों और परंट्स को हिदायत दी जा रही है कि सेल फोन स्कूल लेकर न आएं। इसके लिए पैरंट्स को भी इन्फॉर्मेशन नोटिस भेज दिए गए हैं, ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि अब कोई भी स्टूडेंट सेल फोन लेकर नहीं आ रहा।
* कुछ सेकंडरी और हायर सेकंडरी क्लासेज स्टूडेट्स से कम्प्यूटर क्लासेज मे ही मोबाइल गेम को लेकर केस स्टडी के रूप में डिसकस की जाने वाली है। ताकि ऐसे खतरनाक गेम्स से बच्चे दूर रहें। इन गेम्स का उनकी लाइफ पर कोई प्रभाव न पड़े।
* इस तरह लगभग सभी स्कूल्स ने काउंसलिंग की तैयारियां शुरू कर दी हैं। समय-समय पर बच्चों को जागरुक किया जाने के लिए असेंबली होगी।

मप्र सरकार ने उठाए ये कदम

* इंदौर में ऐसा मामला सामने आने के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने इस गेम को प्रतिबंधित करने के लिए कहा है।
* केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय को पत्र लिखकर उनसे भी आग्रह किया गया है कि गेम को देश में प्रतिबंधित किया जाए।
* विभाग ने बच्चों की निगरानी, अभिभावकों की काउंसलिंग और जागरुकता के लिए जन-जन को मैसेज देने की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी है।

इसलिए पड़ी जरूरत

दो दिन पहले इंदौर के एक निजी स्कूल के सातवीं कक्षा के छात्र ने ब्लू व्हेल गेम के चलते स्कूल की तीसरी मंजिल से कूद कर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। कलिग्स और टीचर्स ने उसे समय रहते देख लिया, जिसके चलते छात्र की जान बच गई।
आपको बता दें कि इसके पहले महाराष्ट्र के मुंबई में इसी गेम के एक चरण के तहत एक स्कूली छात्र ने गेम के कर्ताधर्ताओं की चुनौती स्वीकार करते हुए आत्महत्या कर ली थी।