भोपाल। बड़े तालाब की खूबसूरती के बीच सेल्फी का अपना ही मजा है। यही कारण है कि वीआईपी रोड से गुजरने वाला हर शख्स सेल्फी के लिए कहीं भी रुकने से नहीं कतराता। ऐसे में आपकी सुरक्षा का ख्याल रखते हुए भोपाल म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन बड़े तालाब पर एक सेल्फी पॉइंट डेवलप करने जा रही है। यहां आप बिना किसी रुकावट के सेल्फी क्लिक कर सकेंगे। जानें आखिर कहां और कैसा होगा आपका ये सेल्फी पॉइंट...