
फाइल फोटो पत्रिका
Winter Holidays : राजस्थान के सरकारी एवं निजी स्कूलों में आज गुरुवार से शीतकालीन अवकाश शुरू हो जाएंगे। शिविरा पंचांग के अनुसार स्कूलों में 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक अवकाश रहेंगे। नए साल में 6 जनवरी को फिर स्कूल खुलेंगे।
पहले स्कूलों में 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश होते थे। इस बार अवकाश 6 जनवरी तक रखे गए है। इसकी वजह जनवरी के पहले सप्ताह में कड़ाके की सर्दी के चलते हर साल स्कूलों में अवकाश करने पड़ते है।
मौसम के अनुसार जिला कलक्टर्स अपने-अपने जिलों में अवकाश घोषित करते है अथवा समय परिवर्तन करते हैं। इसलिए शीतकालीन अवकाश स्थाई रूप से बढ़ाने की मांग हो रही थी। अब सरकार ने शीतकालीन अवकाश एक सप्ताह की बजाय 12 दिन कर दिया है।
स्कूलों में जो शिक्षक 31 दिसंबर को सेवानिवृत्ति वाले थे, उन्हें बुधवार (24 दिसंबर) को ही स्कूलों में सेवानिवृति समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। स्कूलों में आज गुरुवार से अवकाश शुरू हो जाएंगे, इसके चलते ऐसा किया गया। इस साल के आखिरी कार्य दिवस पर ही सेवानिवृत कार्मिकों को विदाई दे दी गई।
Published on:
25 Dec 2025 07:20 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
