
निगम अमले ने 129 प्रकरणांे में 28 हजार 400 रूपये वसूल किये
मास्क न लगाने और गंदगी फैलाने वालों पर की कार्यवाही
भोपाल. नगर निगम भोपाल द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाने वालों तथा कोविड-19 की गाईड लाईन का पालन न करते हुए सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने और मास्क न लगाने तथा प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग करने, खुले में यूरेनेशन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही निरंतर की जा रही जिसके तहत मंगलवार को निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने अपने-अपने जोन क्षेत्र अंतर्गत कार्यवाही करते हुए 129 प्रकरणों में 28 हजार 400 रूपये की राशि स्पॉट फाईन के रूप में वसूल की, वहीं लोगों को समझाइश दी कि दोबारा गंदगी न फैलाये और मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले।
निगम आयुक्त के.वी.एस. चौधरी के आदेश पर निगम के सभी जोनों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में मास्क न लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने, प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग करने, खुले में यूरेनेशन और गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए निगम के अमले ने जोन क्रमांक 01 में 16 प्रकरणों में 03 हजार रूपये, जोन क्रमांक 02 में 05 प्रकरणों में 500 रूपये, जोन क्रमांक 04 में 07 प्रकरणों में 04 हजार रूपये, जोन क्रमांक 05 में 06 प्रकरणों में 600 रूपये, जोन क्रमांक 08 में 07 प्रकरणों में 700 रूपये, जोन क्रमांक 09 में 20 प्रकरणों में 02 हजार 500 रूपये, जोन क्रमांक 10 में 11 प्रकरणों में 01 हजार 500 रूपये, जोन क्रमांक 13 में 19 प्रकरणों में 01 हजार 900 रूपये, जोन क्रमांक 15 में 07 प्रकरणों में 700 रूपये, जोन क्रमांक 17 में 09 प्रकरणों में 900 रूपये, जोन क्रमांक 18 में 13 प्रकरणों में 11 हजार 200 रूपये तथा जोन क्रमांक 19 में 09 प्रकरणों में 900 रूपये स्पॉट फाईन वसूल किया।
Published on:
29 Sept 2020 08:46 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
