26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूं ही तुम मुझसे बात करती हो…गुनगुनाते रहे लोग

भोजपाल महोत्सव मेला: ‘सुुर संकरा म्यूजिकल के कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

less than 1 minute read
Google source verification
यूं ही तुम मुझसे बात करती हो...गुनगुनाते रहे लोग

यूं ही तुम मुझसे बात करती हो...गुनगुनाते रहे लोग

भोपाल/ भेल दशहरा मैदान पर चल रहे भोजपाल महोत्सव मेले में इन दिनों भारी भीड़ उमड़ रही है। भेल जनसेवा समिति द्वारा आयोजित इस मेले में रोजाना सांस्कृतिक संध्या के तहत विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में शुक्रवार को सुुर संकरा म्यूजिकल गु्रप द्वारा शाम 6.30 बजे से रात 10 बजे तक सदाबहार फिल्मी गीतों ‘यूं ही तुम मुझसे बात करती हो’ की प्रस्तुति दी गई। इसमें जिनके सपने हमें रोज आते रहे, पंख होते तो उड़ आती मैं, इतना तो याद है मुझे, रात कली एक ख्वाब में आई... जैसी गीतों की प्रस्तुति दी गई।

टे्रडिशनल सेल्फी जोन बना आकर्षण

मेला परिसर में पहुंचने वाले युवाओं को यहां बनाया गया ट्रेडिशनल सेल्फी जोन अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। मेला संयोजक सुनील यादव ने बताया कि मेले में आने-वाले युवाओं के साथ ही बुर्जुग भी खुद को सेल्फी लेने से नहीं रोक पाते। मेले पहुंचने वाले राजधानीवासी परिजन और दोस्तों के साथ सेल्फी लेकर मेले की याद को संजोए रखना चाहते हैं।

इनकी आवाज ने बिखेरा जादू

सुरेश गर्ग, मीना श्रीवास्तव, बेबी फल्गुनी पुरोहित, कशिश शुक्ला, बीएल रायकवार, सपना राजानी, श्रीजा उपाध्याय, रितु केआर, निशा द्विवेदी, इरशाद खान, आयुष श्रीवास्तव, दीपेश जैन आदि ने अपनी सुरमयी आवाज का जादू बिखेरते हुए सभी का मनमोह लिया।

संगीत का ऐसा जुनून
सुर शंकरा म्यूजिकल ग्रुप के अध्यक्ष सुरेश गर्ग सरकारी कर्मचारी होने के साथ ही म्यूजिक ग्रुप का संचालन करते हैं। बैसाखियों पर चलने के बाद भी इनकी म्यूजिक के प्रति लगाव को देखते ही बनता है। इनके ग्रुप में तीन दिव्यांग बच्चियों के साथ ही अन्य कलाकार हैं, जिन्हें मंच के माध्यम से ये अवसर प्रदान करते हैं।