16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, डायल 100 पर आया कॉल

Bhopal Airport Bomb Threat : राजाभोज एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलते ही सभी एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई। BD एंड DS की टीम ने एयरपोर्ट पर सर्च ऑपरेशन चलाया। इधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर तत्परता दिखाते हुए धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Bhopal Airport Bomb Threat

Bhopal Airport Bomb Threat :मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। गुरुवार को धमकी मिलते ही सभी एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई। वहीं, BD एंड DS की टीम ने एयरपोर्ट पर सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया। इधर, पुलिस ने मामले में केस दर्ज करते हुए धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।

एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले युवक से की गई पूछताछ में पता चला है कि आरोपी का अपने परिवार से विवाद चल रहा था, जिससे तंग आकर उसने ये कदम उठाया है। आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि उसके माता-पिता के बीच होने वाले विवादों से परेशान था। उसने डायल 100 पर कॉल करके एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दे दी।

यह भी पढ़ें- चलती कार में लड़कियों की स्टंटबाजी, कार की खिड़की पर बैठकर डांस करती दिखीं, Video Viral

आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

राजाभोज एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलाने के बाद BD एंड DS की टीम ने एयरपोर्ट पर सर्च ऑपरेशन चलाया। गिरफ्तार युवक की पहचान शहर के सुभाष कॉलोनी के रहने वाले दशरथ सिंह उर्फ आशीष के रूप में हुई है। पुलिस ने BNS की धारा 351 और वायुयान सुरक्षा अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल, गांधीनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।