
Bhopal Airport Bomb Threat :मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। गुरुवार को धमकी मिलते ही सभी एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई। वहीं, BD एंड DS की टीम ने एयरपोर्ट पर सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया। इधर, पुलिस ने मामले में केस दर्ज करते हुए धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।
एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले युवक से की गई पूछताछ में पता चला है कि आरोपी का अपने परिवार से विवाद चल रहा था, जिससे तंग आकर उसने ये कदम उठाया है। आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि उसके माता-पिता के बीच होने वाले विवादों से परेशान था। उसने डायल 100 पर कॉल करके एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दे दी।
राजाभोज एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलाने के बाद BD एंड DS की टीम ने एयरपोर्ट पर सर्च ऑपरेशन चलाया। गिरफ्तार युवक की पहचान शहर के सुभाष कॉलोनी के रहने वाले दशरथ सिंह उर्फ आशीष के रूप में हुई है। पुलिस ने BNS की धारा 351 और वायुयान सुरक्षा अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल, गांधीनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Updated on:
19 Sept 2024 03:00 pm
Published on:
19 Sept 2024 02:59 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
