5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

चार साल बाद प्रॉपर्टी बाजार में बूम, अयोध्या बायपास, भोपाल बैरसिया रोड, इंदौर रोड नए जोन, यहां हाल में कटीं कई कॉलोनी, अच्छी दर पर हुईं रजिस्ट्री

- वर्ष 2024-2025 की नई कलेक्टर गाइडलाइन के प्रस्ताव में शामिल की गईं लोकेशन, पंजीयन अफसरों ने तैयार किया प्रस्ताव - रेट बढ़ेंगे या नहीं ये तय होगा बैठक में, क्याेंकि इस बार लोकसभा चुनाव सिर पर हैं, इंदौर में इस साल नहीं बढ़ा रहे जमीनों के रेट

2 min read
Google source verification
चार साल बाद प्रॉपर्टी बाजार में बूम, अयोध्या बायपास, भोपाल बैरसिया रोड, इंदौर रोड नए जोन, यहां हाल में कटीं कई कॉलोनी, अच्छी दर पर हुईं रजिस्ट्री

रेट बढ़ेंगे या नहीं ये तय होगा बैठक में, क्याेंकि इस बार लोकसभा चुनाव सिर पर हैं, इंदौर में इस साल नहीं बढ़ा रहे जमीनों के रेट

भोपाल. राजधानी में चार साल बाद प्रॉपर्टी बाजार में बूम की स्थिति देखने को मिली है, प्रॉपर्टी में 24 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ पहुंच गई है। फरवरी अंतिम सप्ताह में हो रही अच्छी रजिस्ट्री की संख्या को देखते हुए ये ग्रोथ और बढ़ सकती है। इसके पीछे शहर की सात ऐसी लोकेशन हैं जहां वर्तमान में कई अच्छे प्रोजेक्ट, कॉलोनियों काटी गईं हैं। जिसमें अच्छी रजिस्ट्री हो रही हैं। वहीं शहर में लोगों को अपना घर का सपना साकार करने नई लोकेशन भी मिल रही हैं। इन सात स्थानों को भी मौजूदा कलेक्टर गाइडलाइन के प्रस्ताव में शामिल किया है। उप जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में इस प्रस्ताव को रखा जाएगा। वर्तमान में 860 लोकेशन पर अच्छी दरों पर रजिस्ट्री हुईं हैं, इसमें से लोकेशनों को छांटा गया है।

सात नए स्थान जहां हो रहे अच्छे सौदे- भोपाल इंदौर रोड: पर कटीं कई कॉलोनी और हाल में बसे बाजार में हो रहीं अच्छी रजिस्ट्री से ये क्षेत्र वर्तमान में काफी ऊपर उठ गया है।

- अयोध्या बायपास रोड: इस रोड को हाल ही में सिक्स लेन बनाने की घोषणा हुई है, इससे इस क्षेत्र में काफी खरीद फरोख्त बढ़ी है। प्रॉपर्टी में पूछताछ भी शुरू हुई है।- भोपाल बैरसिया रोड: ये क्षेत्र लांबाखेड़ा से शुरू हो रहा है, इससे आगे बैरसिया तक जाता है। यहां प्रॉपर्टी में अच्छा खास बूम देखने काे मिला है। यहां मौजूदा कलेक्टर गाइडलाइन की दर से कहीं ज्यादा पर सौदे हो रहे हैं।

- इसी प्रकार नीलबढ़ में काफी ग्रोथ देखने को मिली है, शहर में हाल में बनी नई सर्विस रोड से बावडि़याकला, बागसेवनिया, कटारा, कोलार क्षेत्र में भी काफी नए प्रॉजेक्ट और प्लॉटों की रजिस्ट्री हुईं है, इससे इन क्षेत्रों में रजिस्ट्री की संख्या बढ़ गई है।

इंदौर में नहीं बढ़ाए रेट, भोपाल में इंतजारइस बार इंदौर में जमीनों के रेट बढ़ाए नहीं जा रहे हैं, इसको लेकर बैठक में फैसला कर लिया है। भोपाल में 23 फरवरी को पहली बैठक होना थी, लेकिन ये बैठक किन्हीं कारणों से टल गई। अब ये बैठक साेमवार को होगी। पंजीयन विभाग के अफसरों का कहना है कि रेट बढ़ेंगे या नहीं ये कहना अभी संभव नहीं है। लेकिन वर्ष 2024-25 की गाइडलाइन को लेकर प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है।