भोपाल

इंटरनेशनल गेंदबाज बोले, विराट- रोहित सबसे जोरदार बल्लेबाज, इन्हें आउट करना कठिन

श्रीलंका में जहां एक ओर एशिया कप फाइनल मैच की तैयारी चल रही है वहीं भारतीय प्रशंसक विराट कोहली और रोहित शर्मा के फार्म पर आस लगाए बैठे हैं। इधर एक इंटरनेशनल तेज गेंदबाज ने इन दोनों की जबर्दस्त प्रशंसा की है।

less than 1 minute read
Sep 17, 2023
तेज गेंदबाज आवेश खान ने भोपाल में विराट और रोहित को महान बल्लेबाज बताया

श्रीलंका में जहां एक ओर एशिया कप फाइनल मैच की तैयारी चल रही है वहीं भारतीय प्रशंसक विराट कोहली और रोहित शर्मा के फार्म पर आस लगाए बैठे हैं। इधर एक इंटरनेशनल तेज गेंदबाज ने इन दोनों की जबर्दस्त प्रशंसा की है।

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आवेश खान ने भोपाल में विराट और रोहित को महान बल्लेबाज बताया। वे मध्यप्रदेश खेल अलंकरण समारोह में शामिल होने भोपाल आए थे। यहां आवेश खान को विक्रम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अलंकरण समारोह में शामिल होने के मौके पर उन्होंने मीडिया से भी चर्चा की।

इंदौर के तेज गेंदबाज आवेश खान इन दिनों बेंगलुरु में एशियन गेम्स के लिए प्रेक्टिस कर रहे - आवेश खान ने आईपीएल में जबर्दस्त प्रदर्शन किया था। वे टीम इंडिया के भी प्रमुख गेंदबाज बने और 5 वन डे मैच के साथ ही भारत के लिए टी-20 मैच भी खेल चुके हैं। इंदौर के तेज गेंदबाज आवेश खान इन दिनों बेंगलुरु में एशियन गेम्स के लिए प्रेक्टिस कर रहे हैं।

टीम इंडिया के जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी हमेशा उनसे अपने अनुभव साझा करते हैं- आवेश के अनुसार टीम इंडिया के जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी हमेशा उनसे अपने अनुभव साझा करते हैं। मोहम्मद सिराज भी उनके पसंदीदा जोड़ीदार हैं।

आवेश खान ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को जोरदार बल्लेबाज बताया।
उन्होंने कहा कि नेट में इन दोनों को बॉलिंग करना सबसे मुश्किल काम है।
ये दोनों कभी भी खराब गेंद को यूं ही नहीं छोड़ते। आवेश खान ने एशिया कप में भारत की जीत की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि हमारी टीम अभी श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।

Published on:
17 Sept 2023 02:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर