
भोपाल। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले की बाड़ी तहसील में राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर बाड़ी से आधा किलोमीटर की दूरी पर एक बाइक और कार की टक्कर हो गई। जिसमें चार लोग घायल हो गए। जिन्हें 100 डायल की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
भोपाल की और से आ रही कार क्रमांक एमपी 04 सीजे 0268 एवं बाड़ी की ओर से जा रही बाइक एमपी 38 एमडी 8332 की टक्कर में दोनो वाहनो के सवार घावल हुए। घायल नागेंद्र सिंह पिता बारेलाल उम्र 66 निवासी दिकवारा पिपरिया, हसीना बी पत्नी बसीर खां 50 वर्ष निवासी सुल्तानपुर, राजदा बी पत्नी जफीर मोहम्मद उम्र 38 बर्ष निवासी सिवनी सुल्तानपुर, रामभरोस पिता मोहन उम्र 30 निवासी ताड़ी सुल्तानपुर को प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया है। पुलिस द्वारा कार चालक के खिलाफ 279, 337 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।
दुर्घटना में दो सगे भाई घायल
इधर, रायसेन में थाना कोतवाली के तहत सांची रोड चिनार चिल्ड्रन पार्क के सामने रविवार की शाम करीब चार बजे दो बाइक की आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें एक बाइक पर सवार गुलाबगंज विदिशा निवासी दो सगे भाई घायल हुए हैं। दूसरी बाइक पर सवार दो लोगों केा मामूली चोटें आईं। गंभीर घायलों को डॉयल १०० पुलिस के वाहन ने जिला अस्पताल पहुंचाया।
एएसआई देवेंद्र पाल सिंह ने बताया कि दुर्घटना में गुलाबगंज जिला विदिशा निवासी बबलू यादव पुत्र लक्ष्मण सिंह यादव और उसका छोटा भाई रितिक यादव घायल हुए हैं। दोनों भाईयों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया गया है। पुलिस घायलों के बयान लेने रविवार की शाम जिला अस्पताल पहुंची।
इधर, विदिशा जिले में पत्रिका की खबर के बाद एसपी ने थाना दीपनखेड थाना प्रभारी सहित प्रधान आरक्षक और 2 आरक्षक को किया निलंबित शुक्रवार को दीपक खेड़ा थाने में डांस पार्टी का आयोजन किया जा रहा था जिसका वीडियो पत्रिका के पास आने के बाद उस वीडियो को एस पी विनीत कपूर को भेजकर अवगत करा दो और इस मामले को प्रमुखता से शनिवार के अंक में प्रकाशित किया गया जिसके चलते एस पी विनीत कपूर ने थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह परमार एवं प्रधान आरक्षक और दो आरक्षकों को थाने में डांस पार्टी जैसे नंदिनी करते करने पर निलंबित कर दिया गया।
Published on:
20 Nov 2017 12:42 pm

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
