
बसपा नेता रोमेश महंत भाजपा में शामिल! कार्यकर्ता बैठक में शामिल होने का किया ऐलान
भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पार्टियों में जोड़ तोड़ का दौर शुरू हो गया है। इसी के चलते विभिन्न पार्टियों से लोग दूसरी पार्टियों में आ-जा रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला लहार का सामने आया है। जहां बसपा के नेता और पूर्व विधायक मथुराप्रसाद महंत के बेटे रोमेश महंत ने पार्टी छोड़ भाजपा की सदस्यता ले ली है। माना जा रहा है कि रोमेश का मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को छोड़ना बसपा के लिए एक बड़ा झटका है।
वहीं इससे पहले बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेश पटेल भी अपने समर्थकों के साथ पार्टी से इस्तीफा resignation from BSP देकर भाजपा में शामिल हो चुके हैं। वह बीना और खुरई से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं।
महंत परिवार सदैव भाजपा का परिवार रहा है, इसलिए उनका भाजपा में शामिल होना, एक प्रकार से घर वापसी के तौर पर देखा जा रहा है।
भाजपा के प्रदेश कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भिंड जिले की लहार विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ बसपा नेता रोमेश महंत ने रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर व प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह की मौजूदगी में जंबूरी मैदान पर आयोजित कार्यकर्ता बैठक में भाजपा में शामिल होने का ऐलान किया।
प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने उन्हें भाजपा का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। रोमेश महंत पूर्व विधायक मथुरा प्रसाद महंत के बेटे हैं और पहले बसपा के उम्मीदवार के तौर पर विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं।
आने जाने का दौर शुरू...
एक ओर जहां बसपा के सुरेश पटेल व रोमेश महंत जैसे नेताओं ने भाजपा का हाथ थामा है। जानकारों के अनुसार इसका लाभ कहीं न कहीं भाजपा को मिलेगा। वहीं मध्यप्रदेश समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष पदमा शुक्ला ने बीजेपी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
दरअसल शिवराज सरकार में राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त पद्मा शुक्ला ने बीजेपी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और वह कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। उन्होंने सामाजिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया है, जिसे मंत्री दर्जा प्राप्त होता है। इसे मध्य प्रदेश में बीजेपी के लिए इसे करारा सियासी झटका माना जा रहा है।
BJP के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह को लिखे पत्र में उन्होंने इस्तीफे की वजह भी बताई। उन्होंने लिखा कि विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 2014 के उपचुनाव के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा और प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर इस्तीफा देती हूं। ज्ञात हो कि पद्मा शुक्ला विजयराघवगढ़ से बीजेपी की कद्दावर नेता के रूप में जानी जाती हैं। कमलनाथ की मौजूदगी में पद्मा शुक्ला कांग्रेस में शामिल हुईं।
Updated on:
25 Sept 2018 10:01 am
Published on:
25 Sept 2018 09:55 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
