15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीटेक छात्र ने प्रेमिका से मिलने के लिए बुक कराई ओला कैब, आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर ड्राइवर को लूटा

कंपनी ने जीपीएस सिस्टम को कर दिया हैक, इंजन बंद होने पर कार को पुराने एमएलए क्वार्टर पर छोड़कर हुए फरार  

2 min read
Google source verification
Crime

क्राइम

भोपाल। राजधानी की बिलखिरिया थाना पुलिस एक सनसनीखेज लूट की घटना को 15 दिन तक छिपाए बैठी रही, जब आारोपियों को दबोच लिया, तो प्रेस वार्ता कर दी। मामला यह है कि बीटेक कर रहे एक छात्र ने अपने एक साथी की मदद से ओला कंपनी के ड्रायवर की आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर कार समेत रुपए मोबाइल और डिवाइस लूट ली थी। वारदात को अंजाम देने के लिए दोनों आरोपियों ने ड्रायवर पर ईंट से हमला कर उसे घायल कर दिया था। आरोपियों ने वेलेंटाइन-डे पर प्रेमिका से मिलने जाने के लिए ओला कार बुक की थी। लूट की इस घटना के बाद कंपनी को पता चला तो कार को जीपीएस सिस्टम से हैक कर दिया, जिससे इंजन लॉक हो गया। इंजन लॉक होने के बाद कार बंद होने पर दोनों कार को पुराने एमएलए क्वार्टर के पास छोड़कर फरार हो गए।

एएसपी जोन-टू संजय साहू ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि सीताराम रैकवार ग्राम मुगालिया कोट में रहता है। वह ओला कंपनी की कार क्रमांक (एमपी 04 टीबी 0442) चलाता है। 14 फरवरी को सीताराम की कार एक युवक ने बुक की थी। उसने बताया कि वेलेंटाइन-डे पर उसे गर्लफ्रेंड से मिलने कोकता जाना है। उसके साथ एक अन्य साथी भी था। रात करीब आठ बजे दोनों कार में सवार हुए। वे दोनों कार को कोकता 4 नंबर थाना बिलखिरिया इलाके के सुनसान अंधेरे में ले गए, जहां उन्होंने सीताराम की आंख में मिर्च पाउडर डालकर ईंट से मारपीट की और कार छीन ली और ड्रायवर के पर्स में रखे 1200 रुपए, मोबाइल, दस्तावेज व डिवाइस भी लूटकर फरार हो गए। ड्राइयर जैसे-तैसे बिलखिरिया थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई।

ऐसे पकड़ाए आरोपी

ओला कैब कंपनी में कार की बुकिंग के लिए आए मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस ने आरोपी मिलिंद्र बिलिया (20) निवासी साईं बाबानगर को दबोच लिया। मिलिंद्र की निशानदेही पर पुलिस ने दूसरे आरोपी अर्चित पांडेय (20) जे-383 ई-6 आशा निकेतन अरेरा कालोनी को गिरफ्तार कर लिया। मिलिंद्र बीटेक का छात्र है, वह होशंगाबाद रोड पर डांस क्लासेस चलाता है। अर्चित बीए पास है। उसके पिता आरटीओ में एजेंट के साथ प्रॉपर्टी ब्रोकर हैं। मिलिंद्र ने गर्लफ्रेंड से मिलने का बहाना बनाकर कार बुक की थी। दोनों आरोपियों ने अय्याशी के लिए लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों से लूटी गई रकम, दस्तावेज बरामद कर लिए हैैं।