22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

34 करोड़ से बन रहा सीएम राइज स्कूल भवन, अगले सत्र तक पूरा होगा काम

न्यू मार्केट स्थित कमला नेहरू स्कूल को किया जा रहा विकसित

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shakeel Khan

Jan 19, 2024

34 करोड़ से बन रहा सीएम राइज स्कूल भवन, अगले सत्र तक पूरा होगा काम

34 करोड़ से बन रहा सीएम राइज स्कूल भवन, अगले सत्र तक पूरा होगा काम

भोपाल. बच्चों को शिक्षा की बेहतर सुविधाएं देने के लिए दो साल सीएम राइज स्कूल तैयार करने का निर्णय हुआ। इसके लिए राजधानी के कुछ आठ स्कूलों का चुनाव हुआ लेकिन अब तक कई जगह भवन ही नहीं बने। न्यू मार्केट स्थि´त कमला नेहरू की बिल्डिंग का अभी स्ट्रक्चर तैयार हो पाया है। जानकारी के अनुसार राजधानी में आठ स्कूलों को सीएम राइज स्कूलों के रूप में विकसित किया जा रहा है। इनमें से रशीदिया स्कूल की बहुमंजिला इमारत तैयार हो गई है। कई सुविधाएं भी यहां बच्चों को दी जाने लगी हैं। लेकिन अब भी कई जगह बिल्डिंग ही नहीं है। उदाहरण कमला नेहरू के रूप में सामने आया। यहां एक ओर कक्षाएं चल रही हैं तो दूसरी तरफ भवन निर्माण का कार्य हो रहा है। स्कूल को सीएम राइज का दर्जा तो मिल चुका है। सुविधाएं अभी अधूरी है। इन्हें विकसित करने के लिए अभी काम हो रहा है।

अभी आधा ही हो सका काम
भवन का निर्माण कार्य पुलिस हाउसिंग एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्पोरेशन के द्वारा किया जा रहा है। यह निर्माण एजेंसी है। स्कूल के आसपास यहां काम चल रहा है। यहां सूचना के मुताबिक करीब 34 करोड़ से यहां पर काम होना है। निर्माण के लिए परिसर में मशीनें लगाई गई हैं। पूरा दिन यहां ये काम करती हैं। इसी बीच बच्चे अध्ययन करते हैं।

राजधानी में ये हैं सीएम राइज स्कूल
राजधानी में शासकीय बालक उमावि बैरसिया, शासकीय हाईस्कूल बर्रई, कमला नेहरू शासकीय कन्या उमावि, शासकीय कन्या उमावि गोविंदपुरा, महात्मा गांधी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय उमावि निशातपुरा और शासकीय उमावि बरखेड़ी रशीदिया स्कूल का सीएम राइज स्कूल के तौर पर चयन हुआ है।

स्कूल के बाहर इंतजार कर रहे थे परिजन
कमला नेहरू स्कूल के पास कई परिजन स्कूल के निर्माणाधीन भवन के बाहर छुट्टी का इंतजार करते नजर आए। स्कूल के परिसर में एक ओर काम चल रहा था तो दूसरी तरह कक्षाएं चल रही थी। स्कूल के पास से वाहनों की आवाजाही भी रहती है। परिजनों ने बताया कि निर्माण कार्य पूरा होने के बाद कुछ राहत मिलेगी। बताया गया लैब सहित कई सुविधाओं को इसके बाद अपडेट किया जाएगा। लेकिन इसके लिए करीब डेढ़ साल का इंतजार करना पड़ेगा।

.................

कमला नेहरू सीएम राइज स्कूल भवन तैयार हो रहा है। संबंधित एजेंसी इसके लिए काम कर रही है। करीब डेढ़ साल में यह भवन तैयार हो जाएगा।

अरविंद चौरबड़े, संभागीय संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा