14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेना में 5 अक्टूबर से बंपर भर्ती : 10वीं व 12वीं पास युवक ऐसे करें आवेदन

आप यदि सेना में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते हैं और अपनी बहादुरी दिखाना चाहते हैं, तो आपके लिए एक सुनहरा अवसर आया है।

2 min read
Google source verification
join indian army

भोपाल। सरकारी नौकरी के साथ ही यदि आप भी सेना में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते हैं। तो देश की सेवा करते हुए अपनी बहादुरी दिखाने का एक सुनहरा अवसर आ गया है।
इसी के तहत मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में 5 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक सैनिक भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है।

इस भर्ती में यदि आप भी शामिल होना चाहते हैं तो कुछ बात का आपको विशेष ध्यान रखना होगा। एक तो यह कि भर्ती रैली में मोबाइल लाना सख्त मना है,अत: यह अपने साथ न ले जाएं। इसके अलावा चयन के समय कैसी भी नशीली चीज का उपयोग किसी भी स्थिति में न करें, क्योंकि प्रतिभागी को दौड़ के समय किसी भी प्रकार की नशीली दवाओं का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं होगी ।

इन पदों के लिए होगी भर्ती :
- सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक तकनीकी (एविएशन), सैनिक नर्सिंग सहायक, सैनिक लिपिक, स्टोर कीपर, सैनिक ट्रैड्समैन।

- लिखित परीक्षा की तारीख : 26 नवंबर 2017

- शैक्षणिक योग्यता : उक्त सभी पदों के लिए प्रतिभागियों के 10वीं या 12वीं पास होना जरूरी है।

- आयु सीमा : प्रतिभागियों के उम्र 17 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

वायु सेना की भर्ती:
इससे पहले 27 अगस्त व 30 अगस्त 2017 को राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान पर रविवार से भारतीय वायु सैनिकों के पदों पर भर्ती हुई। इसमें प्रदेश के सभी जिलों के युवक शामिल हुए हैं। भर्ती रैली में कोई आवेदन पत्र आवश्यक नहीं है। सेवारत, सेवा निवृत्त या मृत वायु सैना कार्मियों के पुत्र भी इसमें पात्र हैं बशर्ते की माता या पिता उपरोक्त जिले में स्थित यूनिट में कार्यरत हों या मूल निवासी हों (निवास प्रमाण पत्र अनिवार्य है) भर्ती रैली केवल अविवाहित युवकों के लिए है।


भर्ती के लिए आयु सीमा जन्मतिथि 13 जनवरी, 1998 से 27 जून, 2001 तक (दोनों दिवस शामिल) निर्धारित की गई है। ग्रुप वाई गैर तकनीकी हेतु लंबाई कम से कम 165 सेमी निर्धारित की गई है। भर्ती के लिए आए उम्मीदवारों ने लाल परेड मैदान भोपाल में सुबह 5 से 10 बजे तक टोकन प्राप्त किए।

6 साल बाद हुई भर्ती रैली:
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में छह साल के लंबे अंतराल के बाद इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) की भर्ती रैली आयोजित की जा रही है। इस रैली में प्रदेश के 30 जिलों के युवाओं को मौका मिला है। माना जा रहा है कि चीन के साथ ताजा सीमा विवाद और तनाव की स्थिति को देखते हुए एयरफोर्स ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि आईएएफ के वरिष्ठ अधिकारी ने इतनी बड़ी भर्ती रैली के पीछे कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है।

जानकारी के अनुसार भारत-चीन सीमा पर तनाव के बीच एयरफोर्स ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए भोपाल में 6 साल बाद भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। एयरफोर्स भर्ती रैली में 30 जिलों के युवा शामिल हुए। माना जा रहा है कि इस भर्ती के लिए वैकेंसी की कोई लिमिट नहीं है। जितनी भी संख्या में योग्य युवा मिलेंगे उनकी भर्ती की जाएगी। हालांकि उन्होंने इतनी बड़ी संख्या में भर्ती का मकसद नहीं बताया हैं।