28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुरी नजर से बचने का ये है सबसे सरल,सटीक और अचूक उपाय

केवल टोटके ही नहीं धार्मिक तरीकों से भी कर सकते हैं काट Buri nazar ko dur karne ke achuk upay...

4 min read
Google source verification
buri najar ke upay

बुरी नजर से बचने का ये है सबसे सरल,सटीक और अचूक उपाय

भोपाल। किसी के साथ कुछ अच्छा होते होते बुरा होना, या हंसता खेलता बच्चा अचानक लगातार रोने लगे या हर रोज आसानी से खाना खाने वाला अचानक खाने से भागने लगे, ये कुछ ऐसे लक्षण हैं जिन्हें सामान्य भाषा में नजर का प्रभाव बताया जाता है।

दरअसल माना जाता है कि नजर लगने पर व्यक्ति की साकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है। व्यक्ति बीमार महसूस करता है। नजर लगने पर व्यक्ति को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा नजर लगने के कुछ सामान्य लक्षण Buri nazar ko dur karne ke achuk upay भी देखे जा सकते हैं जैसे अचानक उल्टी होना, पशुओं की अचानक मौत, छोटे बच्चों का बार-बार रोना आदि।

वहीं कुछ लोगों का कहना तो यहां तक है कि जब कभी कोई किसी की खास चीज को देखकर उसकी प्रशंसा करें और उसकी दृष्टि निगेटिव असर दे। जिससे सामने वाले को नुकसान Buri nazar ko dur karne ke achuk upayहो तो इसे नजर लगना कहते हैं।

इसके अलावा कोई किसी की उन्नति या किस्मत को देखकर जलन करता है या कुछ गलत कह दे, तो भी नज़र लग सकती है। माना जाता है कि नजर के कारण अच्छा भला बिजनेस अचानक रुक जाता है। इससे कई तरह की परेशानियां आती है।

मान्यता है कि बच्चे या बड़े दोनों ही तरह के लोगों को नज़र Buri nazar ko dur karne ke achuk upayलग सकती है, जिससे वह बीमार पड़ जाते हैं यदि आप भी इन में से किसी भी परेशानी का सामना कर रहे हैं तो आप खुद ही इस समस्या से निपट सकते हैं।

वहीं ज्योतिष शास्त्र के वराह संहिता ग्रंथ के शगुन विचार में भी इसका उल्लेेख मिलता है। इसके अलावा ज्योतिष के अन्य फलित ग्रंथों में भी राहु और चंद्रमा के अशुभ असर से नजर लगना बताया गया है।

जिन लोगों की जन्म कुंडली में चंद्रमा और राहु पीड़ित होते हैं वो लोग नजर दोष की समस्या से परेशानBuri nazar ko dur karne ke achuk upay हो जाते हैं। इसके अलावा किसी व्यक्ति की राशि, नक्षत्र स्वामी या क्रूर ग्रह बली हो तथा पाप ग्रहों का प्रभाव हो, तो ऐसे इंसान की वाणी, नजर और मन के भावों में दोष पैदा होने लगते हैं।

दरअसल कई बार ऐसा आभास होता है कि आपको या आपके कारोबार को अचानक किसी की नजर लग गई है। कहा जाता है कि बुरी नजर सिर्फ धन, संपदा पर ही नहीं बल्कि कई बार रिश्तों और प्रेम को भी लग जाती है।

ज्योतिष वी शास्त्री के अनुसार सबसे ज्यादा पीड़ा तब होती है, जब बच्चों को नजर लग जाती है। नजर लगने को एक प्रकार का दोष माना गया है। ज्योतिष शास्त्री के अनुसार जब कभी भी आपको लगे कि तमाम कोशिशों के बावजूद चीजें ठीक नहीं हो पा रही हैं, तो ऐसे में नजर दोष को दूर करने के कुछ अचूक उपाय हैं -

1. जब बच्चे को लग जाए नजर...
यदि बच्चा दूध नहीं पी रहा हो तो उसके सिर के ऊपर से दूध को तीन बार उतारकर कुत्ते को पिलाने से नजर दोष जाता रहता है। यदि आपको किसी स्त्री या पुरुष पर संदेह हो कि उसने आपके बच्चे को नजर लगाई है, तो आप अपने बच्चे के सिर पर उस व्यक्ति से हाथ फिरवा दें। नजर दोष का कुप्रभाव दूर हो जाएगा।

2. भोजन पर नजरदोष...
घर के किसी सदस्य के भोजन पर नजर लग जाए तो उसकी थाली परोसने के बाद सभी भोज्य पदार्थों में थोड़ा-थोड़ा हिस्सा निकालकर उसे एक पत्तल पर रख लें और उस पर गुलाल बिखेर कर चौराहे पर रख आएं। ध्यान रहे कि इस प्रकिया को पूरा करने के बाद कभी भी पीछे पलट कर न देखें।

3.जब कारोबार को नजर लग जाए...
जब आपको लगे कि अचानक से आपके काम-धंधे को नजर लग गई और तमाम कोशिशों के बावजूद चीजें कंट्रोल में नहीं आ रही है तो आप अपने दुकान में नींबू-मिर्च को टांग करके देखें। यह न सिर्फ नजरदोष को बल्कि वास्तुदोष को भी दूर कर देगा।

कार्य स्थल पर इसे लगाते ही सारी नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाएंगी। लेकिन ध्यान रहे कि इस टोटके को केवल मंगलवार और शनिवार को किया जाना चाहिए और कभी भी प्लास्टिक का नींबू मिर्च न टांगे। मिर्च और नींबू की माला सूखते ही जरूर बदल दें।

4.घर के बड़े पर नजरदोष...
जब घर के किसी बड़ी स्त्री या पुरुष को नजर लग जाए तो उसे लिटाकर फिटकरी का टुकड़ा सिर से पांव तक सात बार उतारें। इस प्रकिया को हर बार सिर से पांव तक ले जाकर तलुवे को छुआकर फिर सिर से घुमाना शुरु करें।

इसके बाद फिटकरी के टुकड़े को कंडे अथवा कागज आदि पर रखकर आग लगा दें। जैसे-जैसे फिटकरी आग में जलती जाएगी वैसे-वैसे बुरी नजर उतरती जायेगी। नजर लगे व्यक्ति के सिर के ऊपर से राई और मिर्च सात बार उतारकर जला देने से भी नजर दोष दूर हो जाता है।

धार्मिक उपाय...:-
इन उपायों के अलावा पंडित सुनील शर्मा का कहना है, कि बुरीनजर से बचने के लिए कुछ खास धार्मिक उपाय भी है।
इसके तहत जिसे भी बुरी नजर लगी हो उसे हनुमान चालीसा का पाठ व बजरंगबाण सुनाने से बुरी नजर का प्रभाव समाप्त हो जाता है। पंडित शर्मा के अनुसार चुंकि हनुमान जी पर किसी भी बुरी चीज का प्रभाव नहीं पड़ता इसलिए वे ऐसी हर समस्या का निदान करने में सक्षम माने जाते हैं।

ये भी है उपाय...
- थोड़ा सा सेंधा नमक लेकर सिर के ऊपर वार कर एक गिलास पानी में डाल दें। ये माना जाता है कि जैसे नमक पानी में घुलेगा उसी तरह बुरी नजर का असर भी पानी में घुल जाएगा और नजर दूर हो जाएगी।

- बिना बात के धन संबंधी नुक्सान हो रहा है तो घर की छत पर उत्तर- पूर्व दिशा में पांच तुलसी के पौधे लगाएं।

- कई बार नजर लगने पर व्यक्ति को बार-बार उल्टी होती है। इससे छुटकारा पाने के लिए नजर लगे व्यक्ति को पान में गुलाब की सात पखुंड़ियां रखकर अपने इष्टदेव का नाम लेकर खिलाएं। ऐसा करने से बुरी नजर का बुरा प्रभाव समाप्त हो जाता है।

- डंठल वाली 7 लाल मिर्च लेकर नजर लगे व्यक्ति के ऊपर से 9, 11, 21 बार वार कर आग में डाल देने से नजर उतर जाती है।

- शनिवार अौर रविवार को नजर लगे व्यक्ति के ऊपर से तीन बार दूध वार कर एक मिट्टी के बर्तन में डालकर कुत्तों को दें।

- नजर दोष अौर टोटकों के प्रभाव को खत्म करने के लिए नींबू को सिर से वार कर चार टुकड़ों में काटकर चौराहे पर चारों दिशाअों में फैंक देें।

- नजर लगने पर छोटे बच्चे ज्यादा रोने लगते हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए लाल मिर्च, अजवायन अौर पीली सरसों को एक मिट्टी के छोटे बर्तन में आग लेकर उसमें जलाएं। इसका धुंआ देने से बच्चे की नजर उतर जाती है।

- खाने की चीजों पर जब किसी की नजर लग जाती है तो व्यक्ति को खाने की चीज से चिढ़ हो जाती है। इससे छुटकारा पाने के लिए उस व्यक्ति पर से तेल लगी रोटी सात बार वारकर काले कुत्ते को खिलाने से नजर दोष दूर हो जाता है।

- गर्भवती महिला को नजर लगी हो तो उसके लिए गोबर के छोटे दिए में गुड़ का टुकड़ा अौर रूई डालकर जलाएं अौर उसे दरवाजे के बीच रखने से बुरी नजर का दोष दूर होना माना जाता है।

Story Loader