भोपाल

भोपाल और आसपास की बस – ट्रैफिक व्यवस्था बदली, इन रास्तों पर जाने से बचें

भोपाल में ट्रैफिक व्यवस्था बदली हुई रहेगी। यात्री बस और दोपहिया-चार पहिया वाहनों के लिए अलग-अलग रूट तय किए हैं।

2 min read
Jan 08, 2023
बस और ट्रैफिक व्यवस्था बदली

भोपाल. जंबूरी मैदान में रविवार को माई के लाल का नारा फिर से गूंजेगा। जंबूरी मैदान में करणी सेना परिवार का बड़ा आंदोलन हो रहा है। दावा है कि प्रदेशभर से राजपूत इसमें आएंगे। आंदोलन रोकने तथाकथित रूप से बसों के परमिट निरस्त किए गए हैं। इसके चलते अलग-अलग जिलों में आंदोलन हो रहे हैं। 22 सूत्रीय मांगों को लेकर यह आंदोलन किया जा रहा है जिसके चलते रविवार को भोपाल में ट्रैफिक व्यवस्था बदली हुई रहेगी।

यात्री बस और दोपहिया-चार पहिया वाहनों के लिए अलग-अलग रूट तय किए हैं। वहीं आंदोलन में शामिल होने पैदल यात्राएं शनिवार शाम से भोपाल में प्रवेश करने लगी जिससे देर शाम से रात तक लाल परेड से मिसरोद रोड तक जाम लगा रहा।

सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आम लोगों को अन्य रूटों से गुजरना पड़ेगा।
इंदौर की ओर से आने वाले वाहन खजूरी सड़क से होते हुए मुबारकपुर, लांबाखेड़ा, आनंद नगर से जंबूरी मैदान कट पॉइंट से होते हुए वाहन पार्किंग में पार्क करेंगे।
राजगढ़ की ओर से आने वाले मुबारकपुर जोड़, लांबाखेडा जोड़, पटेल नगर बायपास, आनंद नगर से जंबूरी मैदान कट पाइंट का उपयोग से वाहन पार्किंग में पार्क करेंगे।
सागर, रायसेन की ओर से आने वाले सभी वाहन पटेल नगर चौराहा से आनंद नगर पहुंचेंगे एवं जंबू मैदान में बांईं ओर मुड़कर वाहन पार्किंग में पार्क करेंगे।

बसों के लिए यह व्यवस्था
नर्मदापुरम, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल की ओर से आने वाली बसें 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आइएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगी। आइएसबीटी से आगे नादरा बस स्टैंड की ओर प्रतिबंधित रहेगा। सागर, छतरपुर, दमोह की ओर से आने वाली बसें पटेल नगर बायपास, 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आइएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगी। इंदौर से की ओर आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैंड का उपयोग कर सकेंगी। हलालपुर से लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। गुना, राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें मुबारकपुरा बायपास, गांधीनगर, हलालपुर बस स्टैंड का उपयोग कर सकेंगी। लालघाटी से शहर की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

ये रूट बदले हुए रहेंगे
अवधपुरी से बीकानेर मिष्ठान भंडार, सुरभि इन्कलेव, ऋषिपुरम चौराहा, चर्च चौराहा, विजय मार्केट, बरखेड़ा, मस्जिद तिराहा, डीआरएम आफिस, हबीबगंज नाका अथवा हबीबगंज अंडरब्रिज से 10 नंबर मार्केट की ओर आवागमन कर सकेंगे। पिपलानी, अयोध्यानगर से आने वाले वाहन जेके रोड, आईटीआई तिराहा, प्रभात चौराहा मार्ग से आवागमन कर सकेंगे।

लोकल वाहन
गोविंदपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चौराहा से होते हुए अयप्पा मंदिर, गैस गोदाम होकर सेंट जेवियर स्कूल के पास वाहन पार्क कर सकेंगे।

Published on:
08 Jan 2023 10:05 am
Also Read
View All

अगली खबर