24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस, ट्रेन, फ्लाइट सब फुल, सफर पर जाने पर पहले चेक करें स्टेटस

त्योहार के दौरान अगर आप भी कहीं जाने का मन बना रहे हैं, तो पहले बस, ट्रेन और फ्लाइट की स्थिति चेक कर लें, क्योंकि वर्तमान में कई ट्रेनों में टिकट नहीं मिल रहा है, बस और फ्लाइट भी फुल हो चुकी है, ऐसे में आपको परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसलिए कहीं भी जाने से पहले आने और जाने दोनों की टिकट कन्फर्म होने पर ही घर से बाहर निकलें, ताकि आपको किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

3 min read
Google source verification
fool.jpg

भोपाल ञ्च पत्रिका. रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर भीड़ है। ट्रेवल एजेंट््स भी हाथ खड़े कर चुके हैं। धनतेरस और दिवाली के आसपास के लिए फ्लाइट््स में भी जगह नहीं है। टिकट मिल भी रहे हैं तो पांच गुना ज्यादा दाम पर। लंबी दूरी के लिए बस सेवाएं हैं नहीं। प्राइवेट आपरेटर की बसें मनमाना किराया वसूल रही हैं। रेलवे और एयर ट्रेफिक पर बहुत दबाव है। दशहरा के बाद अब धनतेरस,दीपावली और छठ के लिए घर जाने वाले मुसाफिरों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। स्थिति यह है कि भोपाल रेल मंडल से 15 स्पेशल ट्रेन चलाने के बावजूद वेङ्क्षटग लिस्ट लगातार लंबी होती जा रही है। यात्रियों को कंफर्म सीट दिलाने के लिए भोपाल रेल मंडल उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र व आंध्र प्रदेश जाने वाली लंबी दूरी की रेलगाडिय़ों में लगातार एक्स्ट्रा कोच लगाने की व्यवस्था कर रहा है। फिर भी ङ्क्षवडो खिड़की खुलते ही आरक्षण पूरा हो जाता है। उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र एवं आंध्र प्रदेश के शहरों के लिए सबसे ज्यादा टिकट की डिमांड है। रेलवे 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक इन शहरों के लिए चलने वाली रेल गाडिय़ों में एक्स्ट्रा कोच लगाकर वेङ्क्षटग क्लियर कर रहा है।
दिवाली के चार दिन बाद तक नहीं मिल रहे कंफर्म टिकट
हवाई यात्रा के विकल्प बहुत सीमित
इधर, राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मध्य प्रदेश के जबलपुर, ग्वालियर एवं छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, रायपुर जैसे शहरों तक जाने वाली सीधी उड़ान सेवा को बंद कर दिया गया है। उप्र की राजधानी लखनऊ को जाने वाली फ्लाइट भी कोरोना काल से बंद पड़ी है। पटना के लिए भी कोई फ्लाइट नहीं है। जिसके चलते यात्रियों के लिए हवाई यात्रा का भी ऑप्शन फिलहाल बंद है।
बसों में ओवरलोङ्क्षडग की शिकायत
सड़क मार्ग से यात्रा करने वाले मुसाफिरों के लिए आइएसबीटी एवं नादरा बस स्टैंड से लंबी दूरी की यात्री बसों का संचालन किया जा रहा है। अत्यधिक भीड़ आने की वजह से कुछ बस आपरेटरों ने तो मौजूदा किराया यथावत रखा है। लेकिन ओवरलोङ्क्षडग की शिकायतें सामने आने लगी हैं। कुछ आपरेटर मनमानी दर पर टिकट बुक कर रहे हैं।
इन ट्रेनों में लगाए गए एकस्ट्रा कोच
ठ्ठ गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्स. 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक
ठ्ठ गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्स. 3 अक्टूबर से 2 नंबवर तक
ठ्ठ गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्स.1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक
ठ्ठ गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्स.2 अक्टूबर से 1 नवंबर तक
ठ्ठ गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्स.1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर
ठ्ठ गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर-बिलासपुर एक्स. 3 अक्टूबर से 2 नवंबर तक
ठ्ठ गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्स. 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक
ठ्ठ गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्स.2 अक्टूबर से 1 नवंबर तक
यूपी से सिकंदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेन
ठ्ठ गाड़ी संख्या 04121/04122 सूबेदारगंज-सिकंदराबाद-सूबेदारगंज साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्स. स्पेशल ट्रेन बीना,भोपाल, इटारसी होकर जाएगी।
ठ्ठ गाड़ी संख्या 04121, 29 सितंबर से 27 अक्टूबर तक (5 ट्रिप) प्रति गुरुवार को सूबेदारगंज स्टेशन से दोपहर 3.50 बजे रवाना होगी।
ठ्ठ गाड़ी संख्या 04122 स्पेशल ट्रेन 30 सितंबर से 28 अक्टूबर तक (5 ट्रिप) प्रति शुक्रवार सिकंदराबाद स्टेशन से रात 9.50 बजे प्रस्थान करेगी।
बसों की ये स्थिति: नादरा एवं आइएसबीटी सहित हलालपुरा बस स्टैंड से लंबी दूरी की यात्री बसें उपलब्ध हैं। रायसेन, विदिशा,नर्मदापुरम, इटारसी और हरदा जाने वाली बसें आइएसबीटी से और जबलपुर, बालाघाट, सागर, कटनी, रीवा, शहडोल की बसें नादरा बस स्टैंड से ऑपरेट की जा रही हैं। इंदौर, देवास, सीहोर, उज्जैन जाने वाली बसें हलालपुरा बस स्टैंड से चल रही हैं।
भोपाल से एयर इंडिया और इंडिगो की ही फ्लाइट
भोपाल से एयर इंडिया एवं इंडिगो एयर लाइन के जरिए अभी दिल्ली, मुंबई के अलावा बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, पुणे, अहमदाबाद, रायपुर, आगरा, प्रयागराज की उड़ानें मौजूद हैं। बिलासपुर, जबलपुर एवं ग्वालियर तक सीधी उड़ान की सुविधा बंद है। कोलकाता, लखनऊ, गोवा, पटना, अमृतसर के लिए उड़ान शुरू करने की मांग की जा रही है।
भोपाल से फ्लाइट का कहां से
कितना किराया
शहर रुपए में