24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BUSINESS  में रातोंरात तरक्की…फॉलो करें ये EXPERT’S TIPS

 तो हमारे एक्पर्ट पंडित अशोक शर्मा आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ही टिप्स जो आपको रातोंरात व्यापार में सफलता देंगे...

less than 1 minute read
Google source verification

image

sanjana kumar

Jul 06, 2017


भोपाल। क्या आपको भी अपने व्यवसाय में मेहनत के मुताबिक लाभ नहीं मिल रहा है? सफलता के लिए आप दिन-रात पूरे प्रयास और लगन से जुटे हुए हैं। तो हमारे एक्पर्ट पंडित अशोक शर्मा आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ही टिप्स जो आपको रातोंरात व्यापार में सफलता देंगे।

ये दो जरूरी बातें

* किसी भी व्यवसाय में सफलता प्राप्त करने के लिए कुछ बातें बेहद महत्वपूर्ण होती हैं। इनमें वर्क प्लानिंग, धन या फाइनेंस प्लानिंग आदि को क्रियान्वित करना और टीम मैनेजमेंट।

* इन सारी चीजों में पैसा या फाइनेंस सबसे महत्वपूर्ण है, क्योंकि अगर आपके पास समुचित धन नहीं होगा, तो आप चाहे कितनी भी योजनाएं क्यों ना बना लें, उसे क्रियान्वित नहीं कर पाएंगे।

अब इन पर दें ध्यान

* आपके प्रतिष्ठान का दरवाजा अंदर की ओर खुले।
* बाहर की ओर दरवाजे का खुलना लाभ को कम करता है(
* तब आय के साथ व्यय भी बढ़ा हुआ रहता है।
* व्यवसाय लिए लोन लेना चाहते हैं, तो उत्तर पश्चिम में दो सफेद घोड़ो की तस्वीर लगाएं।
* भाग्यांक की दिशा में उस दिशा से संबंधित रंग व शेप की तस्वीर लगाएं।
* कस्टमाइज वास्तु सिद्धांतों पर अमल करके आप व्यवसाय में तरक्की और सफलता के चरम सोपान तक पहुंच सकते हैं।

ये उपाय भी जरूरी

* आमतौर पर लोगों की धारणा है कि उत्तर धन का जोन है, लेकिन यह जरूरी नहीं है कि धन और अवसर का जोन उत्तर धन को बढ़ाने में भी कारगर सिद्ध होगा।
* व्यवसाय में सफलता के लिए धन और अवसर के जोन उत्तर के साथ-साथ बैंकिंग और सहयोग के जोन उत्तर-उत्तर-पश्चिम को दुरुस्त करना भी जरूरी है।

ये भी पढ़ें

image