24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उपचुनावः टिकट के नाम फाइनल, दिल्ली से मंजूरी के बाद ऐलान

भाजपा में दिनभर चला बैठकों का दौर, नवरात्रि में होंगे नामांकन

2 min read
Google source verification
mp_bjp.jpg

भोपाल. प्रदेश में तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भाजपा में शनिवार को टिकटों पर मंथन हुआ। विरोध और शक्ति प्रदर्शन की खींचतान के बीच प्रदेश भाजपा में उपचुनाव प्रबंधन की समिति की दो बैठकें हुईं। देर रात सीएम हाउस पर भी मंथन हुआ। इन तबैठकों के बाद नामों पर लगभग सहमति बन गई है। ऐलान दिल्ली से रजामंदी के बाद होगा। तय हुआ है कि नामांकन नवरात्रि के दौरान भरा जाएगा।

प्रदेश भाजपा कार्यालय में शनिवार सुबह 11 बजे प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री सुहास भगत, चुनाव प्रबंधन समिति के प्रमुख मंत्री भूपेंद्र सिंह, महामंत्री भगवानदास सबनानी और प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल सहित अन्य ने बैठक की। इसमें चुनाव प्रचार, नामांकन और अन्य रोडमैप पर चर्चा की गई। 4 बजे चुनाव प्रबंधन समिति के प्रमुख व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने समिति की बैठक ली। मैदानी तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। बैठकों के बाद यह तय किया गया कि श्राद्ध पक्ष में कोई भी नामांकन दाखिल नहीं किया जाएगा। उपचुनाव प्रबंधन समिति की बैठकों के बाद तय किया गया कि समिति में कुछ सदस्यों को और बढ़ाया जाए। चुनाव का काम संभालने वाले कुछ पदाधिकारी और सदस्य के तौर पर शामिल होंगे।

इन्होंने लगाई मुहर
देर रात सीएम हाउस पर सीएम शिवराज, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी, संगठन महामंत्री सुहास भगत और सह संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने भी टिकटों के चेहरों को लेकर मंथन किया। सूत्रों के मुताबिक नाम फाइनल हो गए हैं। अब दिल्ली से हरी झंडी का इंतजार है। इसमें खंडवा लोकसभा सीट का टिकट भी शामिल है। सीएम हाउस पर बैठक के बाद शिव प्रकाश दिल्ली और मुरलीधर राव इंदौर दौरे पर रवाना हो गए। इन नेताओं के अगली बैठक के लिए मिलने से पहले नामों का
ऐलान हो जाएगा।

कांग्रेस में भी बनी नामों पर सहमति
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सुबह वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की। शाम को फिर बैठक हुई। इसके बाद पृथ्वीपुर सीट के लिए नाम घोषित कर दिया गया। खंडवा लोकसभा सीट से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव पर लगभग सहमति बन गई है। रैगांव, जोबट विस सीट पर पेंच है। विधायक सज्जन ङ्क्षसह वर्मा ने मीडिया से अनौपचारिक चर्चा में स्वीकारा कि नामों पर विचार चल रहा है। एक-दो दिन में अंतिम निर्णय हो जाएगा। नाथ ने कहा कि हमें जीतने वाला उम्मीदवार चाहिए, हमने सर्वे कराए हैं। शीघ्र ही हमारे बाकी प्रत्याशी भी घोषित करेंगे।