
सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। सीबीएसई रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और cbse.gov.in पर चेक कर सकते हैं। पहले सीबीएसई ने कहा था कि 10वीं 12वीं का रिजल्ट 20 मई के बाद आएगा। लेकिन, बोर्ड ने अचानक आज ही 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। तो अगर आपका बच्चा भी इस परीक्षा को पासआउट कर चुका है, तो जरूर पढ़ें ये खबर..
बता दें कि CBSE की ओर से 10वीं छात्रों को 11 में आने वाले विषयों और अन्य चुनौतियों के बारे में बताया जाता है। वहीं काउंसलिंग में 12वीं पास छात्रों को कई प्रकार के विकल्पों से संबंधित जानकारी दी जाएगी और उन्हें बताया जाएगा कि उनके लिए कौन-सा विषय सही रहेगा। सीबीएसई बोर्ड उन छात्रों को भी काउंसलिंग के दौरान मदद करेगा, जिनके परीक्षा में कम अंक आए हैं।
जानकारी के मुताबिक सीबीएसई रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्रों और अभिभावकों के लिए फ्री काउंसलिंग का आयोजन करेगा। बता दें कि पिछले साल 12 मई को परिणाम घोषित किए गए थे और काउन्सलिंग की प्रक्रिया 13 मई 2023 से शुरू कर दी गई थी। बता दें कि बोर्ड परीक्षा के पहले भी मुफ़्त काउन्सलिंग का आयोजन करता है।
पिछले साल 2023 में 87.33% छात्रों से 12वीं बोर्ड परीक्षा पास की थी। वर्ष 2022 का पासिंग पर्सेंटेज 92.71% था। वहीं वर्ष 2021 में 99.37%, वर्ष 2020 में 88.78% और वर्ष 2019 में 83.94% छात्रों ने परीक्षा पास की थी। इस बार मध्य प्रदेश में 82.46 फीसदी पासआउट हुए हैं।
Updated on:
13 May 2024 01:01 pm
Published on:
13 May 2024 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
