16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाहन में साधारण की जगह पॉवर पेट्रोल डालवा रहे हैं तो हो जाएं सावधान!

तेल कंपनियां डीलर्स पर पॉवर पेट्रोल बेचने के लिए बना रही है दबाव.. साधारण और पॉवर पेट्रोल की कीमत में 2.90 रुपए प्रति लीटर का है अंतर..

2 min read
Google source verification
news

वाहन में साधारण की जगह पॉवर पेट्रोल डालवा रहे हैं तो हो जाएं सावधान!

भोपाल। जब भी आप पेट्रोल पंप पर अपने वाहन में पेट्रोल डलवाने जाए तो इस बात की तस्दीक कर लें कि जो पेट्रोल डाला जा रहा है वह साधारण है या पॉवर पेट्रोल। ऐसा इसलिए क्योंकि कई पंपों पर साधारण के नाम पर पॉवर पेट्रोल डाला जा रहा है। इसकी कीमत में 2.90 रुपए का अंतर होता है। इसकी जानकारी वाहन चालक को नहीं होती। ऐसा बताया जा रहा है कि ऑयल कंपनियां पंप ऑपरेटर्स पर पॉवर पेट्रोल बेचने का दबाव बनाती है। मजबूरी में डीलर्स पॉवर पेट्रोल खरीदता है। इसका नुकसान वाहन चालक को होता है।


ऑयल कंपनियों से जुड़े सूत्रों का कहना है कि पेट्रोल पंप पर वाहन चालक एक फिक्स राशि का पेट्रोल अपने वाहन में डलवाता है। इसलिए उसे पता ही नहीं चलता कि साधारण के नाम पर उसके वाहन में पॉवर वाला पेट्रोल डाल दिया। इसका पता अमूमन एवरेज के समय लगता है। सूत्रों का कहना है कि कंपनियां साधारण के साथ पॉवर पेट्रोल खरीदने का दबाव बनाती है। मजबूरी में उन्हें महंगा पेट्रोल कंपनियों से खरीदना पड़ता है। इस मामले में तेल कंपनियों के अधिकारियों का कहना है कि यूथ की मांग को देखते हुए पॉवर पेट्रोल भी पंपों पर सप्लाई करना पड़ता है। उनका कहना है कि पंपों पर पॉवर पेट्रोल का उल्लेख किया रहता है।

10 दिन में पेट्रोल 2.72 और डीजल 2.52 रुपए महंगा

पिछले दस दिन में पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने अब तक का सर्वाधिक स्तर छू लिया है। कर्नाटक चुनाव के चलते 24 अप्रैल को पेट्रोल 80.22 रुपए एवं डीजल 69.42 रुपए प्रति लीटर पर जाकर रुक गए थे। यह स्थिरता 13 मई तक रही। इसके बाद 14 मई से भाव बढऩा शुरू हुए जो वर्तमान में भी जारी है। 14 मई को शहर में पेट्रोल 80.40 रुपए एवं डीजल 69.65 रुपए के भाव बिक रहा था। पिछले दस दिन में पेट्रोल 2.72 रुपए एवं डीजल 2.52 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है।

भावों में ऐसे आ रहा उछाल (रु. प्रति लीटर)
तारीख साधारण पेट्रोल डीजल पॉवर पेट्रोल

पंपों पर पॉवर पेट्रोल की अलग मशीन लगी रहती है। यूथ की बढ़ती मांग को देखते हुए पॉवर पेट्रोल की सप्लाई भी करना पड़ता है।
एके शर्मा, रीजनल मैनेजर, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम

कंपनियों का ऐसा कोई दबाव पंप ऑपरेटर्स पर नहीं रहता। जहां तक पंप ऑपरेटर्स यदि ग्राहक को धोखा दे रहा है तो इसके लिए ग्राहक को अलर्ट रहना होगा। वैसे मशीन पर स्टीकर भी लगा रहता है।
-विज्ञान कुमार, महाप्रबंधक, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन

पॉवर फ्यूल अच्छा है। लेकिन बेचने के लिए दबाव उसी स्तर तक बनाया जाए, जिससे डीलर को नुकसान नहीं हो। हमारी एसोसिएशन के पास पॉवर पेट्रोल खरीदने की शिकायतें आ रही है।
-अजय सिंह, अध्यक्ष, मप्र पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन

14 मई- 80.40 69.65 83.30
15 मई -80.55 69.88 83.45
16 मई -80.71 70.10 83.60
17 मई -80.93 70.33 83.83
18 मई- 81.23 70.64 84.12
19 मई -81.53 70.88 84.43
20 मई- 81.87 71.15 84.77
21 मई -82.20 71.42 85.10
22 मई- 82.51 71.69 85.41
23 मई- 82.82 71.97 85.71
24 मई- 83.12 72.17 86.02