9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डोंट अंडरस्टीमेड द पॉवर ऑफ कॉमन मैन- आर. के लक्ष्मण 

"एक कार्टूनिस्ट को बहुत अलग-अलग चीजें सोचना पड़ती हैं। कभी वह गंदगी पर कार्टून बनाता है तो कभी अंतरिक्ष यात्रा पर जाने वाले यात्री का। तभी मैंने अपनी बात कहने के लिए कॉमनमैन को चुना। 

2 min read
Google source verification

image

Nitesh Tiwari

Oct 24, 2016

cartoonist rk laxman,birthday,the Common Man,rk la

cartoonist rk laxman,birthday,the Common Man,rk laxman books,r k laxman cartoon collection,rk laxman cartoon gallery

फोटोज में आर.के लक्ष्मण द्वारा बनाए मध्यप्रदेश से जुड़े कुछ ख़ास कार्टून)
भोपाल स्थित एशिया की सबसे बड़ी मस्जिद ताज-उल मसाजिद।

भोपाल। "एक कार्टूनिस्ट को बहुत अलग-अलग चीजें सोचना पड़ती हैं। कभी वह गंदगी पर कार्टून बनाता है तो कभी अंतरिक्ष यात्रा पर जाने वाले यात्री का। तभी मैंने अपनी बात कहने के लिए कॉमनमैन को चुना। इस कॉमनमैन में हर कोई शामिल है- मैं, तुम और कोई भी शख्स"। ये कहना था मशहूर कार्टूनिस्ट आर के लक्ष्मण का। 24 अक्टूबर को मशहूर कार्टूनिस्ट और कॉमन मैन के जनक आरके लक्ष्मण का 95वां जन्मदिवस है।

birthday

-आर के लक्ष्मण का पूरा नाम रासीपुरम कृष्णस्वामी लक्ष्मण था।
-उनका जन्म 24 अक्टूबर 1921 को मैसूर, कर्नाटक में हुआ था।
-द कॉमन मैन कार्टून के जरिये लोगों के दिलों के राजा बने आर के लक्ष्मण दिंवगत शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के सहयोगी थे।
-दोनों साथ में द फ्री प्रेस जॉर्नल में कार्टून बनाते थे।
-लेकिन इसके बाद आरके लक्ष्मण ने टाइम्स ऑफ इंडिया में नौकरी की और लगभग पचास सालों तक इस अखबार को ही अपनी सेवा देते रहे।


किताब के जरिए बताई मध्यप्रदेश की खूबसूरती
आरके लक्ष्मण ने मध्य प्रदेश की खूबसूरती को एक किताब रेंडम स्केचेस आफ मध्य प्रदेश से जीवंत किया था। लक्ष्मण ने मध्यप्रदेश के जीवन, वाइल्ड लाइफ, हैरीटेज, नर्मदा नदी पर एक से एक कार्टून बनाए। इस किताब के लिए आरके लक्ष्मण मध्यप्रदेश में कई दिनों तक घूमे थे और यहां के आदिवासी जीवन, कला का करीब से अध्ययन किया था। 1985 में पहली बार मध्यप्रदेश के ऊपर बनाए गए उनके कार्टून की किताब प्रकाशित हुई थी।


आर. के. ने की थी दो शादियां
इस महान कार्टूनिस्ट ने अपने जीवन में दो विवाह किए। उनका पहला विवाह भारत नाट्यम डांसर और अभिनेत्री कुमारी कमला से हुआ लेकिन बाद में उनका तलाक हो गया। उनका दूसरा विवाह कमला नाम की ही महिला से हुआ जो बच्चों की किताबें लिखती थी।