आरके लक्ष्मण ने मध्य प्रदेश की खूबसूरती को एक किताब रेंडम स्केचेस आफ मध्य प्रदेश से जीवंत किया था। लक्ष्मण ने मध्यप्रदेश के जीवन, वाइल्ड लाइफ, हैरीटेज, नर्मदा नदी पर एक से एक कार्टून बनाए। इस किताब के लिए आरके लक्ष्मण मध्यप्रदेश में कई दिनों तक घूमे थे और यहां के आदिवासी जीवन, कला का करीब से अध्ययन किया था। 1985 में पहली बार मध्यप्रदेश के ऊपर बनाए गए उनके कार्टून की किताब प्रकाशित हुई थी।