23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Ajab Gajab- पौने दो लाख रुपए की बिल्ली की डिलीवरी के बाद मौत, पशु चिकित्सक पर केस दर्ज

- सर्जरी के 3 दिन बाद हुई बिल्ली की मौत- टाइम होने के बाद भी डिलीवरी न होने के चलते ले गए थे पशु चिकित्सक के पास

2 min read
Google source verification
cat.jpg

इंसानों के इलाज में चिकित्सकों की लापरवाही के आपने भी कई केस सुने होंगे, जिसके बाद कई बार तो तू—तू मैं—मैं से भी बात आगे बढ़ जाती है। वहीं इस बार भोपाल में एक बिल्ली को लेकर कुछ खास मामला सामने आया है। जहां एक पौने दो लाख रुपए की बिल्ली ने डिलीवरी के बाद अपने प्राण छोड़ दिए। जिसके चलते बिल्ली मालिक ने पशु चिकित्सक पर केस दर्ज करा दिया है।

दरअसल यहां पशु चिकित्सक पर आरोप लगाए गए हैं कि उसकी वजह से एक कीमती बिल्ली की जान चली गई है। मामला भोपाल के कोहेफिजा इलाके का है, यहां रहने वाली नाजनीन खान ने पशु चिकित्सक डॉ सुनील तुमरिया के खिलाफ पुलिस में लिखित शिकायत दर्द करवाई है। जिसमें कहा गया है कि डॉक्टर की वजह से ही बिल्ली की जान गई है-

इस पूरे मामले पर जानकारों का मानना है कि इंसान और जानवरों के बीच का रिश्ता अत्यंत विशेष होता है। ऐसे में इनके बीच आपसी प्रेम अत्यधिक बढ़ जाता है और दोनों एक दूसरे से दूर होना चाहते हैं। वहीं इंसाल भले ही किसी व्यक्ति की मदद को एक बार भूल भी जाए, लेकिन कुछ जानवरों की देखभाल करना वो कभी नहीं भूलते और वो भी खासतौर से अपने पालतू जानवर की। यहां ये जान लें कि इंसान अहसानफरामोश हो सकता है, जानवर नहीं। इसी के चलते इंसान हमेशा ही अपने पालतू जानवर के लिए खास संवेदनशील होता है।

पौने दो लाख की बिल्ली
बता दें कि डिलीवरी के बाद जान गवानें वाली मृत बिल्ली की कीमत करीब पौने दो लाख रुपए बताई जा रही है। जिसके बाद पशु चिकित्सा के खिलाफ पशु मालिक ने एमपी नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। इस शिकायत में कहा गया है कि 64 दिन की प्रेग्नेंट बिल्ली टाइम होने के बाद भी डिलीवरी नहीं कर रही थी, जिसके बाद वे उसे पशु चिकित्सक डॉ सुनील तुमरिया के पास ले गए।

बिल्ली की मालिक नाजनीन खान का कहना है कि 18 दिसम्बर को सर्जरी के बाद बिल्ली ने 2 जीवित और एक मृत बच्चे जन्म दिया था। लेकिन 18 दिसंबर को बिल्ली बेहोश हालात में मिली। उसके बाद 19 दिसंबर तक उसे होश नहीं आया और 20 दिसंबर को बिल्ली की मौत हो गई।

बिल्ली का पीएम
पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इसके अलावा पुलिस ने बिल्ली का पीएम भी कराया है। अब जांच के लिए विसरा को एफएसएल लैब भेजा जाएगा। ऐसे में माना जा रहा है कि अब इसके बाद ही पता चल सकेगा कि आखिर बिल्ली की मौत क्यों और कैसे हुई?