
सड़क पर पशु छोड़ने वालों की खैर नहीं : पशु पालक को चुकाना होगा बड़ा जुर्माना, जानें आदेश
मध्य प्रदेश के पशु पालकों को चेतावनी देने वाली एक खबर सामने आई है। खबर ये है कि, अब सड़कों पर मवेशियों को खुला छोड़ना पशु पालकों के लिए बड़ी मुसीबत का कारण बन सकता है। जानबूझकर पशुओं को सड़कों पर खुला छोड़ने वाले पशु पालकों से अब स्थानीय प्रशासन एक हजार रुपए का जुर्माना वसूल करेगा।
आपको बता दें कि, इस तरह की लापरवाही बरतने वाले पशु पालकों के खिलाफ राज्य सरकार की ओर से आदेश जारी कर दिये गए हैं। खास बात ये है कि, राज्य शासन ने नगर पालिका निगम अधिनियम 1956 में संशोधन करते हुए नया नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
मवेशियों के कारण लगातार बढ़ रहे हैं सड़क हादसे
बता दें कि प्रदेश में लावारिस घूमते जानवर परेशानी का सबब बने हुए हैं। जिसके चलते आए दिन सड़कों पर आवारा गौवंश और मवेशियों के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं। कई बार ये मवेशियों के लिए तो कई बार इंसानों के लिए भारी पड़ जाते हैं। इसके लेकर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। आदेश जारी होने के बाद से अब कोई भी किसी जानवर या अन्य पशु को सड़कों पर खुला छोड़ता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। संबंधित व्यक्ति से एक हजार रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा।
Published on:
31 May 2023 07:04 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
