scriptCBSE Class 10 Result 2018: इस बार 86.7 फीसदी बच्चे हुए पास, अजमेर रिजन की लड़कियों ने मारी बाजी | cbse 10th result 2018 declared cbseresults nic in live updates | Patrika News
भोपाल

CBSE Class 10 Result 2018: इस बार 86.7 फीसदी बच्चे हुए पास, अजमेर रिजन की लड़कियों ने मारी बाजी

CBSE Class 10 Result 2018: इस बार 86.7 फीसदी बच्चे हुए पास, अजमेर रिजन की लड़कियों ने मारी बाजी

भोपालMay 29, 2018 / 04:47 pm

Manish Gite

cbse

CBSE Class 10 Result 2018: घोषित हुआ 10वीं का रिजल्ट, 86.7 फीसदी बच्चे पास, cbseresults.nic.in पर देखें रिजल्ट

भोपाल। मध्यप्रदेश में सीबीएसई स्कूलों के बच्चों का इंतजार मंगलवार को खत्म हो गया। शाम चार बजे घोषित होने वाला सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट तीन घंटे पहले ही घोषित हो गया है। दसवीं के छात्र http://cbseresults.nic.in/class10auz/Class10th18.htm पर क्लिक कर अपने मोबाइल पर भी रिजल्ट चेक कर पाएंगे।
सीबीएसई अजमेर रिजन का रिजल्ट मंगलवार को तीन घंटे पहले ही जारी कर दिया गया।

रिजल्ट की यह है खास बात
-इस साल आए दसवीं के रिजल्ट में 86.7 बच्चे पास हुए। लड़कियों ने लड़कों से अच्छा प्रदर्शन किया।
-लड़कियों का पास होने का प्रतिशत 88.67 रहा, जबकि लड़कों का प्रतिशत 85.32 प्रतिशत रहा।
-इस परीक्षा में देशभर से 1624682 स्टूडेंट्स ने भाग लिया।
-अजमेर रिजन में 91.83 फीसदी बच्चे पास हुए। मध्यप्रदेश राज्य सीबीएसई के अजमेर रिजन में ही आता है।
#Live

1.45. PM
-दसवीं में 86.7 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए।
-इस लिंक पर क्लिक कर अपना रोल नंबर और जन्म तारीख डाले।
http://cbseresults.nic.in/class10auz/Class10th18.htm पर देखें रिजल्ट।
-दसवीं का रिजल्ट घोषित।

इससे पहले से माना जा रहा था कि यह रिजल्ट 28 मई या 29 मई को घोषित कर दिया जाएगा। जबकि 24 मई को 12वीं का रिजल्ट घोषित हो चुका है।
ऐसे देखें अपना रिजल्ट
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (CBSE) की कक्षा 10वीं के रिजल्ट देखे जा सकते हैं। इसके लिए अपने स्मार्ट फोन पर cbseresults.nic.in और cbse.nic.in लिखकर भी रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा वेबसाइट पर भी इसे देखा जा सकता है।
-मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय में स्कूली शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप ने ट्वीट करके रिजल्ट आने की सूचना दी है।
-सीबीएसई 10वीं परिणाम 2018 घोषित हो चुका है।
-इस साल cbse 10वीं की परीक्षा में 16 लाख से अधिक परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे।
CBSE 10th result 2018, CBSE result 2018 ऐसे कर सकेंगे चेक
– बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in या results.nic.in पर जाएं।
-Class 10 Exam Results लिंक पर क्लिक करें।
– रोल नंबर दर्ज करें सब्मिट करें।
-इसके बाद रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा।

Home / Bhopal / CBSE Class 10 Result 2018: इस बार 86.7 फीसदी बच्चे हुए पास, अजमेर रिजन की लड़कियों ने मारी बाजी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो