
CBSE NEET 2018
भोपाल। अगर आप मध्य प्रदेश में रहते हैं और साल 2018 में नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET 2018) देने जा रहे हैं तो ये बात जान लेना बहुत जरुरी है कि अब इस परीक्षा के पेपर एक जैसे होंगे। अब तक क्षेत्रीय भाषाओं में पेपर के अलग सेट होते थे लेकिन गुरुवार को सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि अब सभी के लिए इस साल से एक ही सेट होगा। उसे ही अलग-अलग क्षेत्रीय भाषाओं में अनुवाद किया जाएगा।
इसलिए लेना पड़ा फैसला
आपको बता दें कि पिछले साल छात्रों ने आरोप लगाया था कि नीट 2017 के लिए क्षेत्रीय भाषाओं के क्वेस्चन पेपर्स इंग्लिश और हिंदी के मुकाबले ज्यादा कठिन थे। एग्जाम को रद्द करने के लिए छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दाखिल की थीं। छात्रों ने यह भी आरोप लगाया था कि क्षेत्रीय भाषाओं में कुछ सवाल गलत थे जिससे प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने का उनका चांस कम हो गया। सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाओं पर सुनवाई के बाद सीबीएसई के इस कदम को अतार्कित बताया जिसके बाद सीबीएसई को यह फैसला लेना पड़ा।
अतार्किक करार दिया
सीबीएसई ने न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा और न्यायमूर्ति एफ ए नजीर ने पीठ को बताया कि पहले छात्रों को हिंदी एवं अंग्रेजी सहित 10 भाषाओं 'नीट में शामिल होने की अनुमति होती थी। इससे पहले, शीर्ष अदालत ने अलग-अलग भाषाओं में प्रश्न-पत्रों के अलग-अलग सेट तैयार करने के चलन को ''अतार्किक करार दिया था और कहा था कि छात्रों के प्रश्न जब अलग-अलग होंगे तो उनकी दक्षता का मूल्यांकन ''काफी मुश्किल होगा।
होगा एक ही क्वेस्चन पेपर
सीबीएसई के वकील तारा चंद्र शर्मा ने बताया कि सभी छात्रों के लिए एक ही क्वेस्चन पेपर होगा और क्षेत्रीय भाषाओं का चयन करने वाले छात्रों को इसका अनुवाद मुहैया कराया जाएगा। छात्रों को 10 भाषाओं में परीक्षा देने की अनुमति है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि अगर अलग-अलग क्वेस्चन पेपर्स मुहैया कराए जाएंगे तो समानता नहीं होगी। कोर्ट ने सीबीएसई से एक ही क्वेस्चन पेपर को अलग-अलग भाषाओं में अनुवाद कराने का आदेश दिया है।
इस ताऱीख को होगा एक्जाम
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट 2018 एग्जाम नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET 2018) की तारीख तय कर दी है। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET 2018) परीक्षा 6 मई को आयोजित की जाएगी। जल्द ही नीट 2018 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। स्टूडेंट्स किसी भी तरह के जानकारी के लिए CBSE NEET की वेबसाइट चेक करते रहें।
Published on:
27 Jan 2018 05:28 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
