
गरीब बच्चों के लिए शुरू किया कराटे प्रशिक्षण केन्द्र
भोपाल. मार्शल आर्ट का उपयोग समाज में व्यापक रूप से हो और इसका लाभ सबसे अधिक गरीब बेटी-बेटों को मिले। इसी उद्देश्य के साथ राजधानी की मार्शल आर्ट चैम्पियन ने एक संस्था के साथ मिलकर कार्य किया, लेकिन वे उतना लाभ जरूरतमंद बच्चों को नहीं दे पा रही थीं, जितना उन्हें मिलना चाहिए।
अब उन्होंने कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया से संबद्ध करते हुए कराते ट्रेनिंग सेंटर शुरू किया है। इस ट्रेनिंग सेंटर में बीपीएल बेटी-बेटों से कोई फीस नहीं ली जाएगी। इस सेंटर की सीधी रिपोर्टिंग नई दिल्ली में कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट भरत शर्मा को होगी। नए सेंटर पर 100 से भी अधिक बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा सकता है। यह सेंटर आकृति ईको सिटी के पास टू स्टेट रिसोर्ट के पास खोला गया है।
मार्शल आर्ट चैम्पियन ने बताया कि संपन्न लोग तो अपनी बेटियों को मोटी फीस देकर मार्शल आर्ट सिखा सकते हैं, लेकिन गरीब अपनी बेटी के लिए पैसा खर्च नहीं कर सकेगा। वह उस पैसे से घर की दूसरी जरूरतें पूरी करना चाहता है। अनुभूति का कहना है कि यही सोचकर मैंने गरीब बेटियों और महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए निशुल्क प्रशिक्षण दिया। वे विगत 09 वर्षों से जरूरतमंद लड़के-लड़कियों और महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखा रही हैं। उन्होंने पूर्व में शिवाजी एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट में वाइस प्रेसिडेंट (टेक्निकल) की जिम्मेदारी संभालने के साथ अनाथ आश्रम, बालिका सुधार गृह, वनिता आश्रम, आदिवासी छात्रावास, शासकीय स्कूलों आदि में निशुल्क ट्रेनिंग दी है। उन्होंने राजीव गांधी कॉलेज, शासकीय स्कूल सलैया, वल्र्ड वे स्कूल, लिटिल माइलेनियम स्कूल आदि में भी कराटे का प्रशिक्षण दिया। हिंदी साहित्य में एमए , कम्प्यूटर शिक्षा में डिप्लोमा, फिजिकल एजुकेशन में मास्टर डिग्री आदि शैक्षणिक योग्यताएं हासिल करने वाली अनुभूति को कराटे में बेहतर प्रदर्शन के लिए ब्लैक बेल्ट फस्र्ट डैन (जापान), ब्लैक बेल्ट फस्र्ट डैन (काई), ब्लैक बेल्ट थर्ड डैन (एसकेएसआइ) प्राप्त हैं। वे केएआइ की बी ग्रेड रेफरी हैं। कई स्कूल/कॉलेज में डिस्ट्रिक, स्टेट व नेशनल लेवल का प्रशिक्षण दिया।
अनुभूति को काइ-कराते एसोसिएशन भोपाल में वर्ष 2018 7वीं एससीकेइएफ नेशनल चैम्पियनशिप की ऑफिशियल कोच के लिए सम्मानित किया गया। धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश में आयोजित चैम्पियनशिप में काता, कुमिते के दो सिल्वर मेडल, नेशनल चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल काता भी प्रदान किया गया। इसके साथ ही एमपी स्टेट कराते चैम्पियनशिप 2018 में दो ब्रॉन्ज काता-कुमिते और 8वीं जापान शितो रियू कराते चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल (काता) प्रदान किया गया। उन्होंने नेशनल लेवल की कई इवेंट्स ऑर्गनाइज करने का अनुभव है। उन्हें थर्ड रिपब्लिक कप इंटरस्कूल नेशनल कराटे चैम्पियनशिप 2020, नागपुर में ऑर्गनाइजिंग कमेटी में शामिल कर सम्मान दिया गया।
Published on:
05 Feb 2020 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
