
भोपाल। अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर रविवार को शहीद भवन में नाटक 'आजाद' का मंचन हुआ। नाटक एक घंटा 20 मिनट के नाटक का निर्देशन शोभा चटर्जी ने किया है। नाटक का यह 12 वां शो है। इसमें आहान, शिक्षा-संस्कृति एवं समाज कल्याण समिति के 18 कलाकारों ने ऑनस्टेज अभिनय किया है। डायरेक्टर ने बताया कि मैंने और मेरे पति आलोक चटर्जी ने जब आजाद पर नाटक तैयार करने का निर्णय लिया तो हमने देखा कि इस महान क्रांतिकारी पर कोई स्क्रिप्ट पहले लिखी ही नहीं गई। हमने प्रसंगों को जोड़कर उसे एक कहानी का रूप दिया। इसमें चंद्रशेखर आजाद के बचपन से लेकर अल्फ्रेड पार्क तक की पूरी कहानी को शामिल किया गया।
जज उन्हें अल्पायु होने के कारण कारागार का दंड न देकर 15 कोड़े देने की सजा सुनाते हैं
डायरेक्टर ने बताया कि हमने काकोरी कांड, क्रांति का इतिहास जैसी किताबों से कहानियां लेकर यह नाटक तैयार किया है। उनकी बॉयोग्राफी में पर प्रसंगों को भी सीन बनाया है। लोग सिर्फ मूछों और रिवाल्वर वाले आजाद को ही जानते है लेकिन हमने इसमें नाटक में अन्य कहानियों को भी जोड़ा है। इसमें ओरछा में सुरंग में छिपकर रहना, लूट के दौरान एक महिला के पिस्तौल छीनने और दोस्तों ने च्वनप्राश खिलाकर आजाद का पेट खराब करने के दृश्य भी दिखाए गए। नाट्य प्रस्तुति की शुरुआत बैकग्राउंड में हिंदुस्तान के इतिहास बताते साउंड और मैं आजाद हिंदी की आवाज हूं... संवाद के साथ होती है। नाटक में दर्शकों को दिसंबर 1921 गांधीजी के असहयोग आंदोलन का दौर नजर आता है, जिसमें 14 वर्ष की उम्र में बालक चंद्रशेखर ने इस आंदोलन में भाग लिया था। चंद्रशेखर को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के समक्ष उपस्थित किया जाता है। चंद्रशेखर से उनका नाम पूछा गया तो उन्होंने अपना नाम आजाद, पिता का नाम स्वतंत्रता और घर जेलखाना बताया। जज उन्हें अल्पायु होने के कारण कारागार का दंड न देकर 15 कोड़े देने की सजा सुनाते हैं। आजाद हर कोड़े पर वंदेमातरम और भारत माता की जय... नारा लगाते हैं।
Published on:
27 Feb 2022 10:44 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
