30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BREAKING: IAS के पास 41 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति मिली, चार्जशीट दायर

अरविंद जोशी और टीनू जोशी के अलावा 9 अन्य लोगों के खिलाफ ईडी ने चार्जशीट दायर की है।

2 min read
Google source verification
arvind tinu joshi

BREAKING: IAS के पास 41 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति मिली, चार्जशीट दायर

भोपाल। मध्यप्रदेश के चर्चित IAS दंपत्ति अरविंद जोशी और टीनू जोशी एक बार फिर से सुर्खियों में है। प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने पूर्व आईएएस अरविंद जोशी और उनकी पत्नी टीनू जोशी पर स्पेशल कोर्ट में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट 2002 के तहत चार्जशीट पेश की है। आपको बता दें कि अरविंद जोशी और टीनू जोशी के अलावा 9 अन्य लोगों के खिलाफ ईडी ने चार्जशीट दायर की है।

जिन लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है, उनमें अरविंद जोशी के पिता एच.एम. जोशी, उनकी माता निर्मला जोशी, अरविंद जोशी की बहन आभा गिनी, SP कोहली, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इंश्योरेंस की मैनेजर सीमा जायसवाल, सीमंत कोहली और इथोस एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड को भी आरोपी बनाया गया है। इस मामले में बनाए गए आरोपियों पर आरोप साबित होने की स्थिति में उन्हें 7 साल की सजा हो सकती है।

8 साल पहले पड़ा था छापा
आपको बता दें कि 4 फरवरी 2010 को अरविंद जोशी और उनकी पत्नी टीनू जोशी के घर पर आयकर विभाग ने छापा मारा था। अरविंद जोशी और टीनू जोशी के 74 बंगले स्थित घर से आयकर विभाग में बड़ी संख्या में नकदी बरामद की थी। विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कुल तीन करोड़ तीन लाख रुपए, इसके अलावा दस्तावेजों और निवेश विवरण भी आरोपियों के घर से मिले थे। इस मामले में विशेष पुलिस प्रतिष्ठान लोकायुक्त भोपाल ने मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी अरविंद जोशी और टीनू जोशी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

प्राथमिकी दर्ज करने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने दोनों के पास आय से अधिक संपत्ति होने का आरोप लगाया था। पूरी जांच के बाद सामने आया था कि आरोपियों के पास कुल 41,87,25,821 रुपए की संपत्ति है जो कि उनकी आय के स्रोतों की तुलना में 3151.32 प्रतिशत अधिक अधिक थी। प्रवर्तन निदेशालय को अरविंद जोशी के घर से तीन करोड़ तीन लाख रुपए के सामान के अलावा 3 करोड़ 20 लाख रुपए की इंश्योरेंस पॉलिसी, भोपाल में 85 लाख रुपए की कीमत के फ्लैट समेत कुल सात करोड़ 11 लाख रुपए की संपत्ति पाई गई थी, जिसे अटेच कर लिया गया था।

इसके अलावा 110 एकड़ जमीन होने के दस्तावेज भी बरामद किए गए थे, जो कि अरविंद जोशी की बहन आभा जोशी के नाम पर थे। आपको बता दें कि बुधवार को ईडी द्वारा दायर की गई इस चार्जशीट में कुल 1552 पन्ने हैं। इस चार्जशीट में बताया गया है कि जोशी दंपति की आय रोकने 41.87 करोड रुपए पाई है, जो कि उनकी आय से 3151.32 प्रतिशत अधिक है।