10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुष्कर्म-हत्या का आरोपी बोला- मुझसे गलती हुई, गोली मार दो

भोपाल और उज्जैन में पीडि़त परिवार को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मंजूर

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Amit Mishra

Jun 11, 2019

news

भोपाल रेप मामला: आरोपी ने रौंगटे खड़े कर देने वाले किए खुलासे

भोपाल। राजधानी में 9 साल की मासूम से दुष्कर्म के बाद हत्या करने के आरोपी विष्णु भमौरे को पुलिस ने सोमवार सुबह ओंकारेश्वर के मोरटक्का में दबोच लिया। आरोपी को भोपाल लाया गया। आरोपी ने अपना अपराध कबूल करते हुए कहा कि मैंने बच्ची के साथ गलत किया है। मुझे गोली मार दी जाए। पुलिस दो दिन के भीतर आरोपी के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश करेगी।

एएसपी अखिल के अनुसार विष्णु की सात साल पहले शादी हुई थी। शादी के दो माह बाद से ही पत्नी अलग रहने लगी। वह मां के साथ बस्ती में रह रहा था। राज्य सरकार ने पीडि़त परिजनों को पांच लाख रुपए की मदद दी है। मानवाधिकार आयोग ने पुलिस से चार बिंदुओं पर जवाब मांगा है। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीडि़त के माता-पिता से मुलाकात की। सुबह बच्ची के परिजन व रहवासियों ने नेहरू नगर चौराहे पर चक्काजाम किया। शाम को भाजपा ने कैंडल मार्च निकाला।

फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा मामला

सीएम कमलनाथ ने कहा कि भोपाल सहित प्रदेश में मासूमों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं निंदनीय है। आरोपियों के खिलाफ 48 घंटे में चार्जशीट पेश करेंगे। इसकी सुनवाई फास्र्ट ट्रैक कोर्ट में होगी। कोशिश होगी की एक माह में आरोपी को कड़ी सजा मिले। गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा, लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मंत्री पीसी शर्मा ने कहा, थाना और जिलास्तर पर फिर सुरक्षा समितियां जीवित की जाएंगी। ये समितियां अपराध को रोकने में मददगार बनेंगी।


फिर से सक्रिय होंगी सुरक्षा समितयां
विधि मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि थाना और जिला स्तर एक बार फिर से सुरक्षा समितियां जीवित की जाएंगी। इन सुरक्षा समितियों में पुलिस के साथ अन्य नागरिकों को भी शामिल किया जाएगा।

गृह मंत्री ने रिपोर्ट मांगी
गृह मंत्री बाला बच्चन ने कहा कि भोपाल रेप काण्ड के आरोपी को खण्डवा जिले के मोरटक्का से पकड़ लिया गया है। लापरवाह पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बड़े अफसरों पर भी कार्रवाई होगी। एक अन्य सवाल पर उन्होंने मुरैना में शव को घसीटे जाने की रिपोर्ट मांगी गई है।