
#CornFestChhindwara
भोपाल। मक्का और उसके उत्पादों को बाजार में नई पहचान दिलाने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा शहर में 15-16 दिसम्बर को दो दिवसीय राज्यस्तरीय कॉर्न फेस्टिवल का आयोजन किया गया। अपने तरह के इस यूनीक फेस्टिवल का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया। इन सबसे अलग इन दो दिनों में पहली बार छिंदवाड़ा कॉर्न फेस्टिवल ट्विटर पर ट्रेंडिंग रहा। ट्विटर इंडिया ट्रेंड में यह कॉर्न फेस्टिवल 5वें स्थान तक पहुंचा। सोशल मीडिया एक्सपर्ट बताते हैं कि यह पहला मौका था जब छिंडवाड़ा ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा था। इसके अलावा देश भर से आए फूड ब्लॉगर, इंफ्लूएंसर्स ने भी सोशल मीडिया पर इस फेस्टिवल को खूब प्रमोट किया।
200 से अधिक स्वादिष्ट व्यंजनों का जायका
इस फेस्टिवल के जरिए जहां मक्का का उत्पादन बढ़ाने, बाजार उपलब्ध कराने के प्रयास किए गए, वहीं मक्के से बने 200 से अधिक स्वादिष्ट व्यंजनों का जायका लेने का लोगों को मौका मिला। दो दिन का यह आयोजन मक्के से संदर्भित तकनीकी ज्ञान और प्रदर्शनी, औद्योगिक संभावनाएं के साथ-साथ मनोरंजन, अरमान मलिक बॉलीवुड नाइट फैशन शो व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मक्के के व्यंजनों के जायके का अद्भुत संगम बना।
कॉर्न फेस्ट को बनाया जीरो वेस्ट इवेंट
स्वच्छता अभियान के तहत इस कॉर्न फेस्टिवल को पूरी तरह जीरो वेस्ट इवेंट बनाया गया। कार्यक्रम में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध कर पानी के लिए स्टील के ग्लास का उपयोग किया गया। 80 सामान्य साइज और 30 बड़े साइज के गीले-सूखे कचरे के डस्टबिन के पेयर रखे गए। इसके अलावा नगर निगम टीम द्वारा थैला बैंक और बर्तन बैंक के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में प्लास्टिक क्रशर मशीन भी लगाई गई जिसके माध्यम से शहरवासी द्वारा इस्तेमाल प्लास्टिक बोतल को तुरंत क्रश कर रिसाइक्लिंग किया जा सके। इस मशीन का शुभारंभ देश भर से आए ब्लॉगर्स द्वारा करवाया गया।
Published on:
23 Dec 2019 11:13 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
