ग्वालियर में कांग्रेस की सेंध चर्चाओं में
सबसे ज्यादा चर्चा ग्वालियर की रही क्योंकि ग्वालियर से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा जैसे कद्दावर नेता आते हैं इसके बावजूद कांग्रेस ने वहां भाजपा के तमाम समीकरणों को धता बताते हुए अभेद सियासी किले में सेंध मार दी। ग्वालियर की जीत को कांग्रेस सबसे ज्यादा प्रसारित और प्रचारित कर रही है। ग्वालियर में महापौर की जीत को लेकर ज्यादातर कांग्रेसी ने सिंधिया पर निशाना साध चुके हैं।
कांग्रेसी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कसा तंज
निकाय चुनाव के बाद से आए परिणामों के बाद से कांग्रेसी नेता लगातार सोशल मीडिया पर मोर्चा संभाले हुए हैं। कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया पर भाजपा में तंज कसते हुए ट्वीट किया कि छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश का एकमात्र जिला है, जिसे कांग्रेसी जिला कह सकते हैं। महापौर कांग्रेस का, सांसद कांग्रेस का, जनपथ, कांग्रेस के, जिला पंचायत कांग्रेस की बनने वाली है और सभी 7 विधायक कांग्रेस के…भाजपा मुक्त जिला।