भोपाल. अपनों की बेरुखी की शिकार बंगरसिया-चिकलौद रोड पर सड़क किनारे बैग में बंद मिली नवजात बच्ची को अपनों का साथ तो नहीं मिला, पर जेपी अस्पताल के एसएनसीयू का स्टाफ उसकी देखरेख में जुटा है। बच्ची को दूध से लेकर उसके बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी दवाओं की व्यवस्था की गई है। मंगलवार को बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने एसएनसीयू पहुंचकर बच्ची के स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने पोषण पुनर्वास केंद्र की व्यवस्थाओं को भी देखा। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. आईके चुघ समेत डॉ. शोभा खोत मौजूद थीं। डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची स्वस्थ है और उसके सभी टेस्ट रिपोर्ट नॉर्मल है। अभी बच्ची को ट्यूब से दूध से दिया जा रहा है। मदर मिल्क फीड सेंटर में बच्ची को आगामी दिनों में चम्मच से दूध दिया जाएगा।