
निर्माणाधीन वेयरहाउस की दीवार गिरी, बच्ची की मौत
भोपाल. खजूरी इलाके के कोकलिया गांव में बन रहे वेयरहाउस की दीवार गिरने से एक मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बच्ची को अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
हादसा उस वक्त हुआ जब गांव में किशन पाटीदार नामक व्यक्ति के निर्माणाधीन वेयरहाउस पर जेसीबी चालक मशीन चला रहा था। जेसीबी की टक्कर से मौके पर मजदूरी का काम करने वाले बलराम बारेला की 6 वर्षीय बेटी नम्रता चपेट में आ गई। जेसीबी की टक्कर से दीवार भरभरा कर गिर इसकी दूसरी तरफ खड़ी मासूम बच्ची चपेट में आने से मलबे के नीचे दब गई। मौके पर मौजूद पिता ने अपने साथियों के साथ बच्ची को मलबे से बाहर निकाला और एक निजी अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया। चिकित्सकों ने प्रारंभिक जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया। खजूरी थाना प्रभारी संध्या मिश्रा ने बताया कि इस मामले में जेसीबी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
Published on:
22 Nov 2021 02:07 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
