18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रभात फेरी में बच्चों ने तख्तियां लेकर दिया शादियों में फिजुलखर्ची रोकने का संदेश

गणेश प्रसाद वर्णी जयंती पर निकाली प्रभात फेरी, बड़ी संख्या में शामिल हुए स्कूली बच्चे

2 min read
Google source verification
 message

awareness message

भोपाल. पुराने शहर के दिगम्बर जैन विद्यालय में शनिवार को जैन संत गणेश प्रसाद वर्णी की जयंती श्रद्धा भक्ति के साथ मनाई गई। इस मौके पर स्कूल से प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भाग लिया और उनके संदेशों की तख्तियां लेकर लोगों को जागरुक किया। पुराने शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए यह प्रभात फेरी वापस स्कूल पहुंची। प्रभात फेरी में बच्चे खाने-पीने में यदि होगा अनुशासन, जयवंत रहेगा जैन शासन, सीमित व्यंजन निरोगी काया, भोजन में टेस्ट हो, भोजन नहीं वेस्ट हो आदि संदेश लिखी तख्तियां और जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।

विद्यालय समिति के संजय बंटू ने बताया कि प्रभात फेरी के समापन के बाद स्कूल में धर्म ध्वजा फहराई गई। इस मौके पर एक कार्यक्रम हुआ, जिसमें वक्ताओं ने गणेश प्रसाद वर्णी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर अरविंद जैन, वीरेंद्र हुंडी, सोनू भाभा, विपिन एमपीटी, डॉ अनुराग जैन, अमित तड़ैया सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

वासुपूज्य जिनालय में इंद्र इंद्राणियों ने की भगवान जिनेंद्र की आराधना
बावडिय़ा कला स्थित वासुपूज्य जिनालय में आचार्य निर्भय सागर महाराज के ससंघ सान्निध्य में चौसठ रिद्धि विधान का आयोजन किया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने मूल नायक भगवान वासुपूज्य का भक्तिभाव से अभिषेक किया और भगवान जिनेन्द्र के गुणों की आराधना की। सौधर्मेन्द्र, कुबेर, महायज्ञनायक आदि प्रमुख पात्रो का वेष धारण कर विधान के अघ्र्य समर्पित किए गए और रात्रि में संगीतमय आरती हुई।

इस मौके पर आयोजित प्रवचन में आचार्य निर्भय सागर महाराज ने कहा कि यदि मनुष्य का चिंतन सही है तो उसका चित्त भी ठीक होगा और चित्त की विपरीतता चरित्र से मापी जाती है आचार्यश्री ने कहा कि जिसकी आत्मा में धर्म प्रकट होता है उसके व्यवहार में पवित्रता, विचारों में सरलता, स्वभाव में विनम्रता और हृदय में उदारता जैसे गुणों का आगमन होता है। इस अवसर पर मन्दिर समिति के तेजकुमार टोंग्या, अशोक जैन, प्रियांक जैन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

जलयात्रा महोत्सव आज

शहर के जैन मंदिरों में इन दिनों जलयात्रा और सामूहिक क्षमावाणी कार्यक्रम के आयोजन हो रहे हैं। रविवार को नेमीनाथ जैन मंदिर झिरनों में जलयात्रा महोत्सव होगा। इस मौके पर दोपहर एक बजे मुनिश्री विद्यासागर महाराज के सान्निध्य में श्रीजी की शोभायात्रा झिरनों के जैन मंदिर पहुंचेगी। यहां मुनिसंघ के सान्निध्य में कलशाभिषेक होगा। इसी प्रकार पाŸवनाथ जैन मंदिर अयोध्या नगर में भी सामूहिक क्षमावाणी का आयोजन किया जाएगा।