
बच्चों को स्कूल में ही लगेगा टीका, पहला बच्चा कहलाएगा कोविड चैंपियन
भोपाल. केन्द्र सरकार के 3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन के निर्देश के बाद शहर में भी इसके लिए तैयारियां हो चुकी हैं। शहर में बच्चों का टीकाकरण मीजल्स-रूबेला के लिए पूर्व में चलाए गए एमआर कैम्पेन की तर्ज पर ही किया जाएगा। एमआर कैम्पेन के दौरान आई चुनौतियों के आधार पर वैक्सीनेशन किया जाएगा।
अधिकारियों का कहना है कि एमआर कैम्पेन अभियान के दौरान अभिभावकों को मीजल्स रूबेला के बारे जानकारी नहीं थी, ऐसे में स्कूल शिक्षा विभाग के साथ अभिभावकों से चर्चा की गई। इस बार भी स्कूल विभाग के साथ अभियान चलाया जा रहा है। स्कूलों में ही वैक्सीनेशन होगा और टीचर्स ही बच्चों और अभिभावकों को जानकारी देंगे।
हर स्कूल के पहले बच्चे को मिलेगा सम्मान
अधिकारियों के मुताबिक टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए बच्चों का सहारा लिया जाएगा। स्कूल में सबसे पहले टीका लगवाने बच्चे को कोविड चैंपियन घोषित किया जाएगा। इससे दूसरे बच्चों भी जागरूक होंगे।
सबसे ज्यादा बच्चे 15 साल के
जानकारी के मुताबिक शहर में कुल 1,13,730 बच्चे इस अभियान में शामिल किए गए हैं। इसमें से सबसे ज्यादा बच्चे 40297 -15 साल की उम्र है। वहीं सबसे ज्यादा टीके 52,316 टीके फंदा नया शहर ब्लॉक में लगाए जाएंगे।
यह होंगी व्यवस्थाएं
-वैक्सीनेशन शेड्यूल के लिए आज होगी शिक्षा विभाग से मीटिंग
- हर स्कूल में तीन कमरे होंगे, वेटिंग रूम, वैक्सीनेशन और ऑब्जर्वेशन
- हर स्कूल के आसपास की आंगनवाडि़यों को किया जाएगा शामिल
- संकुल क्षेत्र में आने वाली स्लम बस्तियों को भी किया जाएगा शामिल
Published on:
30 Dec 2021 04:22 pm
बड़ी खबरें
View Allमध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
