
भोपाल। निशातपुरा पुलिस वाहन चोर गिरोह का पदार्फाश किया है। गिरोह में दो नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं। गिरोह का मास्टर माइंड लूट के आरोप में गिरफ्तार हो चुका एक आरोपी है। इस मामलों में पुलिस ने दोनों नाबालिग और तीन खरीददारों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़े गए आरोपियों से चोरी के आठ दोपहिया वाहन जब्त किए गए हैं, जिनकी कीमत करीब चार लाख रुपये बताई गई है। निशातपुरा थाना प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी के मुताबिक इलाके से एक एक्टिवा गाड़ी चोरी हुई थी, जिसकी रिपोर्ट दर्ज है। गत दिवस फरियादी ने ही सूचना दी कि उनकी एक्टिवा गाड़ी को दो नाबालिग लड़के सेफिया कालेज में चलाते हुए देखे गए हैं। इस सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों नाबालिगों को हिरासत लिया और पूछताछ के थाने लेकर पहुंचे।
बालकों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि राजा उर्फ आमिर के कहने पर दोपहिया वाहनों की चोरी कर रहे थे। वाहन चोरी करने के बाद वे राजा और उसके साथियों को बेचे देते थे। एक वाहन चोरी करने पर नाबालिग बच्चों को आरोपी राजा उर्फ आमिर दो हजार रुपए देता था।
नाबालिगों की निशानदेही पर पुलिस ने राजा उर्फ आमिल (25) निवासी इंद्रा नगर टीला जमालपुरा, दानिश उर्फ शाहरुख (20) निवासी इंद्रा नगर टीला जमालपुरा और इमरान (19) निवासी फतेहगढ़ थाना तलैया का गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से कुल आठ दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं। मामले में पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।
गिरोह में बच्चे...
पुलिस ने बताया कि आरोपी राजा उर्फ आमिर श्यामला हिल्स थाने में लूट के एक मामले में गिरफ्तार हो चुका है। वर्तमान में वह नाबालिग बच्चों से वाहन चोरी करवा रहा था और उन्हें सस्ते दामों पर खरीदकर आगे ठिकाने लगा देता था। नाबालिग बच्चे खुद के शौक पूरे करने के लिए वाहन चुराते थे। नाबालिग बच्चों की की उम्र १२ से १४ साल है। इन्हे यह कहा गया था कि एक बाइक पर २ हजार रुपए मिलेगा। रुपए के लालच में ये बच्चे चोरी के गिरोह में शामिल हो गए थे।
Published on:
29 May 2018 09:08 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
