सावधान - फिर बढ़ रहा कोरोना, भोपाल में कुल एक्टिव मरीज 90
भोपाल. कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग हलचल में आ गया है। अभी तक जेपी अस्पताल व बैरागढ़ सिविल अस्पताल में फीवर क्लीनिक सुचारू रूप से चल रहे हैं। मगर अब विभाग ने कोरोना के पीक केद दौरान शुरू किए क्लीनिक की व्यव्साथा भी सुधारने के लिए सभी संस्थानों को आदेश दिया है। जिसके बाद जल्द ही स्वास्थ्य केंद्र, आयुर्वेडिक कॉलेज समेत अन्य स्वास्थ्य संस्थान में बने फीवर क्लीनिक एक बार फिर लोगों के लिए खोल दिए जाएंगे। शहर में एक सप्ताह पहले तक शहर मे इक्का दुक्का मरीज मिल रहे थे, वहीं अब एक-एक दर्जन मामले सामने आने से विभाग ने यह फैसला किया है। शहर में गुरूवार को 12 नए मामले आए। जिसके साथ भोपाल में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 90 हो गई है। प्रदेश की बात करें तो 26 नए मरीजों के साथ कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 164 हो गई हैं।
अस्पतालों में होने लगी तैयारियां
कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए अस्पतालों ने भी ऑक्सीजन प्लांट से लेकर वेंटीलेटर और अन्य आपातकालीन सेवाओं की जांच शुरू कर दी। यही नहीं केन्द्र सरकार ने भी 10 व 11 अप्रेल को पेन इंडिया मॉक ड्रिल का आयोजन किया है। इसमें अस्पतालों में बिस्तर क्षमता, आइसोलेशन बेड, आॅक्सीजन युक्त आइसोलेशन बेड, आईसीयू और वेंटिलेटर सहित बेड की नियत संख्या की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।
वैक्सीन को लेकर बढ़ी मांग, अधिकारी बोले केंद्र से होगा फैसला
कोरोना के मामले बढ़ने से सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन के बारे में पुछते हुए रोजाना 50 लोग आ रहे हैं। इनमें से ज्यादा तर वे हैं जिन्हें बूस्टर डोज लगवाना है। मगर पूरे प्रदेश में किसी भी सरकारी संस्थान में कोरोना वैक्सीन नहीं लगाई जा रही है। टीकाकरण अधीकारियों के अनुसार वैक्सीन की अगली खेप आएगी या नहीं आएगी इसका फैसला केंद्र की एजेंसियां करेंगी।
संक्रमण दर 2.8 से 3.4 फीसदी के करीब
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस समय रोजाना 750 से 1500 तक टेस्ट हो रहे हैं, लेकिन संक्रमण दर 2.8 से 3.4 फीसदी के करीब बनी हुई है। देश के अन्य राज्यों में तेजी से फैले कोरोना के चलते विभाग ने कहा है कि अगले 30-40 दिन अहम हैं। इस समय अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों की जांच न होना चिंता पैदा कर रही है।
तारीख - भोपाल - मप्र - कुल टेस्ट
06 अप्रेल - 12 - 26 - 718
05 अप्रेल - 15 - 26 - 879
04 अप्रेल - 16 - 29 - 1133
03 अप्रेल - 15 - 26 - 1496
02 अप्रेल - 27 - 35 - 2291
01 अप्रेल - 02 - 10 - 529