25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में बनेगा एक और टाइगर रिजर्व, सीएम डॉ. मोहन यादव का बड़ा ऐलान

New tiger reserve एमपी की टाइगर स्टेट की ख्याति और बढ़नेवाली है। यहां बाघों के कुनबा लगातार बढ़ रहा है।

2 min read
Google source verification
tiger reserve in MP

tiger reserve in MP

New tiger reserve मध्यप्रदेश की टाइगर स्टेट की ख्याति और बढ़नेवाली है। यहां बाघों के कुनबा लगातार बढ़ रहा है। इसे देखते हुए सरकार नए बाघ संरक्षित क्षेत्र यानि टाइगर रिजर्व भी बना रही है। इसी क्रम में प्रदेश में एक और टाइगर रिजर्व बनाने का ऐलान किया गया है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने माधव नेशनल पार्क को प्रदेश का नया बाघ संरक्षित क्षेत्र बनाने की घोषणा की है। डॉ. यादव ने बुधवार को इस संबंध में मीडिया को खासतौर पर संदेश जारी किया। उन्होंने आशा जताई कि राज्य का चंबल इलाका, अब वन्यजीव प्रेमियों के लिए पर्यटन का प्रमुख केंद्र बनेगा।

देश दुनिया में टाइगर स्टेट का दर्जा हासिल कर चुके मध्यप्रदेश को जल्द ही एक नए टाइगर रिजर्व पार्क की सौगात मिलने जा रही है। शिवपुरी जिले का माधव नेशनल पार्क प्रदेश का 9वां बाघ संरक्षित क्षेत्र होगा, जो चंबल क्षेत्र में वन्य जीव प्रेमियों के लिए पर्यटन का प्रमुख केंद्र बनकर उभरेगा।

सीएम का अहम ऐलान

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वयं यह अहम ऐलान किया। उन्होंने बताया कि वे खुद बाघों का एक जोड़ा माधव नेशनल पार्क में छोड़ेंगे। डॉ. मोहन यादव ने आशा जताई कि इससे चंबल रेंज में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी और स्थानीय युवाओं को रोजगार-स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे।गौरतलब है कि एशिया में पहली बार चीते भी चंबल के कूनो नेशनल पार्क में ही दिखाई दे रहे हैं। चंबल नदी क्षेत्र में घड़ियाल एवं डॉल्फिन प्रोजेक्ट पर भी कार्य चल रहा है। देश में सबसे ज्यादा टाइगर मध्यप्रदेश में हैं, जिन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आते हैं। बाघ संरक्षित क्षेत्र में जंगल सफारी का आनंद लेने के लिए सभी नेशनल पार्कों में पूरे सीजन पर्यटकों की आवाजाही लगी रहती है।

सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में बाघों की संख्या और उनके संरक्षण से प्राप्त उपलब्धियों पर प्रसन्नता जताई। इसके लिए उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को भी बधाई दी।