22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम ने अपने विधायक से पूछा क्या हिन्दू हो? जवाब हां मैं मिला तो बोले- हिन्दू होने का सबूत दिखाओ

रैली में पीएम मोदी और केन्द्र सरकार पर हमला बोलते हुए सीएम कमलनाथ ने अपने ही विधायक से हिन्दू होने का सबूत मांगा।

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Pawan Tiwari

Jan 06, 2020

kamal nath.jpg

भोपाल. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ रविवार को सतना जिले के दौरे पर थे। सीएम कमल नाथ ने यहां संविधान बचाओ रैली को संबोधित किया। रैली में पीएम मोदी और केन्द्र सरकार पर हमला बोलते हुए सीएम कमलनाथ ने अपने ही विधायक से हिन्दू होने का सबूत मांगा।

दरअसल, नागरिकता संशोधन कानून पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार लोगों के ध्यान भटकाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार आपसे आपके हिन्दू होने का प्रमाण मांग रही है। कमलनाथ ने कहा कि ये सरकार कालाकरी की राजनीति कर रही है। कमलनाथ ने कहा कि मोदी जी हर घंटे टीवी पर आते हैं लेकिन वो नौजवानों से बात नहीं करते हैं। सिर्फ ध्यान भटकाने का काम करती है।

चित्रकूट विधायक से मांगा हिन्दू होने का प्रमाण
इस दौरान सीएम कमल नाथ ने चित्रकूट से कांग्रेस विधायक नीलांशु चतुर्वेदी से पूछा कि क्या आप हिन्दू हैं। अगर आप हिन्दू हैं तो हिन्दू होने का सबूत दीजिए अगर आप ये सबूत नहीं देते हैं तो आप हिन्दू नहीं हैं।

नौजवानों का भविष्य बड़ी चुनौती
इस दौरान सीएम कमल नाथ ने कहा कि नौजवानों का भविष्य हमारे सामने बड़ी चुनौती है। नौजवान, किमीशन और ठेका नहीं बल्कि अपने हाथों में रोजगार चाहता है। यही नौजवान एक दिन प्रदेश का निर्माण करेगा। इसके लिए भाषण, घोषणाओं से उनका भविष्य सुरक्षित नहीं होगा इसके लिए आर्थिक गतिविधियां चाहिए होंगी। पिछले 15 सालों में मध्यप्रदेश में कौन सा निवेश आया, सभी उद्योग बंद पड़े हैं। कमलनाथ ने कहा कि हम बचन बद्ध हैं कि हम प्रदेश में नया निवेश लेकर आएंगे। रोजगार के क्षेत्र में नया इतिहास लिखेंगे।