MP News: बैठक में नई भर्तियों, पेंशन, मशीनों की खरीदी बजट नियंत्रण अधिकारी सहित कई विषयों पर चर्चा की गई।
MP News:मध्य प्रदेश में बीते दिन कैबिनेट बैठक वल्लभ भवन में आयोजित की गई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस अहम बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में कई विभिन्न प्रशासनिक मुद्दों के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी भोपाल दौरे की तैयारियों पर चर्चा हुई।
इस बैठक में नई भर्तियों, पेंशन, मशीनों की खरीदी बजट नियंत्रण अधिकारी सहित कई विषयों पर चर्चा की गई। इसमें बताया गया कि 29 मई को सभी जिलों में महिला स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे, जहां ब्रेस्ट कैंसर की स्क्रीनिंग भी की जाएगी। 30 मई को पूरे प्रदेश में अहिल्यावाहिनी महिला बाइक रैली निकाली जाएगी। भोपाल में आयोजित रैली में मुख्यमंत्री मोहन यादव भी शामिल होंगे।
कैबिनेट बैठक में पेंशन को लेकर भी फैसला लिया गया। जिसमें बताया गया कि अब विभागाध्यक्ष पेंशन से जुड़े मामलों का निपटारा कर सकेंगे। फाइलें वित्त के पास भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी। स्वयं ही निपटारा कर सकेंगे। इसके साथ ही टाइपराइटर जैसे पुराने उपयोगविहीन पद खत्म कर जरूरत की नई भर्तियां कर सकेंगे। उपयोगविहीन मशीनों की खरीदी पर रोक रहेगी। नए उपकरण स्वयं के स्तर पर खरीद सकेंगे।