
सीएम की घोषणा : पुजारियों को मिलेगा 5 हजार रुपए मानदेय
भोपाल. सीएम शिवराजसिंह चौहान ने पुजारियों को लेकर एक बड़ी घोषणा की है, जिससे पुजारियों को हर माह बेहतर मानदेय मिलेगा, सीएम की घोषणा के तहत जिन पुजारियों के पास जमीन नहीं है। उन्हें प्रतिमाह 5 हजार रुपए मानदेय दिया जाएगा, वहीं जिन पुजारियों के पास मंदिर की जमीन है, उन्हें 2.5 हजार रुपए मानदेय दिया जाएगा।
आपको बतादें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कई घोषणाएं की है, उन्होंने पंचायतों में होने वाले चुनाव में भी पंचायतों को विभिन्न प्रकार से प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की घोषणा की है, इसी के साथ उन्होंने पुजारियों को भी मानदेय देने की घोषणा की है। आपको बतादें कि सीएम शिवराज ने हालही परशुराम जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में पुजारियों का वेतन बढ़ाने की घोषणा की थी, इसके बाद अब साफ तौर पर उन्हें 5 हजार रुपए और 2.5 हजार रुपए मानदेय देने की घोषणा कर दी है।
5 हजार रुपए प्रतिमाह का मानदेय
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश सरकार के धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग ने आदेश जारी किए है। जिसके अनुसार जिन मंदिरों के पास कृषि भूमि नहीं है, उन मंदिरों के पुजारियों को 5 हजार रुपए प्रतिमाह का मानदेय दिया जाएगा. वहीं जिन मंदिरों के पास 5 एकड़ कृषि भूमि है, उन मंदिरों के पुजारियों को सरकार ढाई हजार रुपए प्रतिमाह का मानदेय देगी। इसी प्रकार जिन मंदिरों के पास 10 एकड़ से ज्यादा भूमि है, उन मंदिरों के पुजारियों को अलग से कोई वेतन नहीं दिया जाएगा।
Updated on:
27 May 2022 04:46 pm
Published on:
27 May 2022 04:33 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
