12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम शिवराज सिंह चौहान का नया संकल्प, जानिए कैसे शुरू होगी अब उनकी दिनचर्या

शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप भी साल में एक पेड़ जरूर लगाएं।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Pawan Tiwari

Feb 19, 2021

सीएम शिवराज सिंह चौहान का नया संकल्प, जानिए कैसे शुरू होगी अब उनकी दिनचर्या

सीएम शिवराज सिंह चौहान का नया संकल्प, जानिए कैसे शुरू होगी अब उनकी दिनचर्या

भोपाल/अमरकंटक. आज नर्मदा जयंती है। इस मौके पर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक संकल्प लिया है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं नर्मदा जयंती के दिन से एक संकल्प ले रहा हूं, हमने तय किया था पेड़ लगाएंगे। मैं एक साल तक लगातार रोज एक पेड़ लगाऊंगा और इसकी शुरुआत अमरकंटक से करूंगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज से अपने दिनचर्या पेड़ लगाने के साथ शुरू होगी।

लोगों से भी अपील
इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप भी साल में एक पेड़ जरूर लगाएं। सीएम ने कहा- हमने तय किया है कि नर्मदा में जल आने के जो स्रोत हैं, उनका जीर्णोद्धार किया जाएगा। 5 करोड़ की धनराशि उसके लिए स्वीकृत की गई है। बारिश आने से पहले गायत्री और सावित्री सरोवर के काम पूरे हो जाने चाहिए। आज हम यह संकल्प लें कि नर्मदा में गंदगी नहीं जाने देंगे। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि अमरकंटक क्षेत्र में वृहद पौध-रोपण किया जाए। पौध-रोपण में साल के वृक्षों को प्राथमिकता दी जाए।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को अमरकंटक में माई की बगिया में पत्नी साधना सिंह के साथ मां नर्मदा की पूजा-अर्चना कर प्रदेश के नागरिकों की सुख-समृद्धि और प्रगति की कामना की। मुख्यमंत्री ने माई की बगिया मंदिर प्रांगण का निरीक्षण किया तथा पुजारियों से मां नर्मदा के उद्गम और मंदिर प्रांगण में लगे गुलवकाबली फूल के पौधों के बारे में जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने गायत्री और सावित्री तालाबों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने गायत्री एवं सावित्री तालाबों सहित अमरकंटक क्षेत्र के अन्य तालाबों को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश कलेक्टर को दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा- अमरकंटक क्षेत्र के सभी तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कर स्वच्छ तथा सुंदर बनाया जाए। तालाबों का गहरीकरण करने के भी निर्देश दिए। नर्मदा नदी का उदगम स्थल स्वच्छ और सुंदर हो और यहां जल-स्रोतों का प्रस्फुटन होना चाहिए।