26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिवराज बोले- काम अच्छा तो पुरस्कार, वरना दंड ये व्यवस्था हो लागू

--------------------------- सीएम समीक्षाएं : चेकपोस्ट हो मानवरहित, मानसिक शांति के लिए बने कोर्स, लाल बाग का हो मिंटो हाल जैसा विकास--------------------------

3 min read
Google source verification
shivraj.jpg

jitendra.choruasiya@ भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विभागवार समीक्षा के तहत मंगलवार को अफसरों को जनता के हित की योजनाओं को प्राथमिकता से लागू करने के निर्देश दिए। शिवराज ने कहा कि मैदानी अमले को काम में पुरस्कार और लापरवाही पर दंड की व्यवस्था की जाए। राजस्व विभाग में इज ऑफ डूइंग को बढ़ावा दिया जाए। वहीं चेकपोस्ट मानवरहित करने पर काम हो। इसके अलावा ऐसे कोर्स डिजाइन किए जाए कि फील्ड में काम करने वालों को भी मानसिक शांति मिले। शिवराज ने अफसरों को काम पर ध्यान देने, तय लक्ष्यों के हिसाब से काम पूरा करने और मैदानी दौरे करने की नसीहतें भी दी।
--------------------------
राजस्व विभाग : पटवारी को पुरस्कार व दंड की व्यवस्था हो-
शिवराज ने राजस्व विभाग की समीक्षा में कहा कि गांवों में राजस्व विभाग की पहचान पटवारी से है। यदि पटवारी सप्ताह में कम से कम दो दिन आमजन को उपलब्ध रहे तो यह आम जनता को बड़ी राहत होगी। अच्छे काम वाले पटवारियों को पुरस्कृत करें, साथ ही लापरवाह कर्मचारी को दंडित करने में भी पीछे न रहें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राजस्व विभाग में ईज ऑफ डूइंग को बढ़ाया जाए। स्वामित्व योजना का जिलों में विस्तार करें। अभी मध्यप्रदेश ड्रोन तकनीक के इस्तेमाल में आगे है। इसे और बढ़ावा दें। सायबर तहसील बनाने वाला देश का पहला राज्य मध्यप्रदेश है। इस प्रयोग को भी बढ़ाया जाए। सुधार और सुशासन के प्रयास जारी रखें। फसल क्षति के आकलन के लिए वैज्ञानिक तरीके अपनाएं। इसके लिए राजस्व व कृषि विभाग मिलकर मॉडल विकसित करें। राजस्व संग्रहण बढ़ाने के लिए भी काम करने कहा गया। इसके अलावा लैंड डिजिटलाइजेशन में तेजी लाने के निर्देश भी दिए गए।
----------------------------------
परिवहन विभाग : मानवरहित चेकपोस्ट की व्यवस्था हो-
शिवराज ने परिवहन विभाग की समीक्षा में कहा कि चेकपोस्ट को मानवरहित किया जा सकता है क्या? ऐसा हो सकता है तो यह क्रांतिकारी कदम होगा। इस पर काम किया जाए। इससे लोगों को चेकपोस्ट पर परेशान करने की शिकायतें भी नहीं आएंगी। ग्रामीण परिवहन को समय सीमा में ठोस कदम उठाना है। इस साल दिसम्बर तक हम परिवहन नीति को ठोस रूप दे दें और जनवरी तक इसे शुरू कर दें। वहीं ड्राइविंग ट्रेनिग सेंटर बनाने को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखूंगा। मध्यप्रदेश के चित्रकूट वाले हिस्से के लिए अलग विकास काम का मास्टर प्लान बने। शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की सीमा पर श्रद्धालुओं के प्रमुख केन्द्र चित्रकूट में आने वाले वाहनों को अनावश्यक शुल्क के प्रभार से बचाने के लिए आवश्यक व्यवस्था की जाएगी। मेले और अन्य अवसरों पर लगने वाले टैक्स में कमी या उसे समाप्त करने पर जल्द निर्णय करेंगे। सीएम ने कहा कि वाहनों में गैस किट का उपयोग हो रहा है। यह देखा जाए कि इससे क्या जीएसटी चोरी हो रही है। क्या ये गैस किट अवैध तरीके से लग रही है। इसका पूरा परीक्षण किया जाए।
---------------------------------
लोकसेवा प्रबंधन विभाग : मानसिक शांति के लिए कोई कोर्स डिजाइन करें-
शिवराज ने लोकसेवा प्रबंधन विभाग की समीक्षा में कहा कि सीएम हेल्पलाइन को और एडवांस किया जाए। इस पर और सेवाएं ली जा सकती हैं। इसका उपयोग केवल शिकायत समाधान ही नहीं सेवा के लिए भी किया जा सकता है। केंद्र सरकार के कर्मयोगी योजना पर अगर हम बेहतर काम करेंगे तो जनता को फायदा होगा। हमारे अधिकारी शांतचित्त होकर कमिटमेंट के साथ काम करें तो प्रदेश को हम तेजी से बदल सकते हैं। इसके अलावा मानसिक शांति के लिए अगर हम कोई कोर्स बना सकते हैं, तो उस पर विचार करें।
---------------------------
संस्कृति विभाग : लालबाग का मिंटो हाल जैसा होगा विकास-
शिवराज ने संस्कृति विभाग की समीक्षा में कहा कि ट्राइबल म्यूजियम को विश्व-स्तरीय बनाया जायेगा। मानव संग्रहालय को पुनर्जीवित कर वहाँ पर्यटकों के ठहरने की व्यवस्था करें। संग्रहालय ऐसे स्थापित किये जायें, जिसे नई पीढी देखे, जाने और समझे। नये संग्रहालय आकर्षक और रोमांचक बनें। ओंकारेश्वर में आचार्य शंकराचार्य की प्रतिमा की स्थापना और लेजर-शो का कार्य प्रथम चरण में पूर्ण किया जायेगा। वेदांत पीठ की स्थापना देश और दुनिया में अद्भुत होगी। इस कार्य की हर सप्ताह समीक्षा हो। सलकनपुर मंदिर में भी पर्यटन को बढावा दिया जाए। इंदौर का लाल बाग पैलेस मिंटो हॉल की तरह विकसित किया जाए।
-------------------------------