5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिवराज बोले- विकास यात्रा के पहले मंत्री करें दौरे, जो काम किए वह जनता को बताएं

--------------------- फीडबैक लेंगे, चुनाव पहले ही होगी हर सीट की स्कू्रटनी, फरवरी से शुरू होंगी यात्राएं---------------------

2 min read
Google source verification
 Chief Minister Shivraj Singh Chouhan

Congress on the verge of collapse - CM Shivraj Singh Chouhan,Congress on the verge of collapse - CM Shivraj Singh Chouhan,मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी बड़ी सौगात, अब नहीं लगेगा बेटरमेंट चार्ज, जानें और कौन-कौन सी घोषणाएं कीं

jitendra.chourasiya@भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मंत्री विकास यात्राओं के पहले दौरे करें। हर मंत्री जो काम सरकार ने किए हैं, उन्हें जनता के बीच जाकर बताएं। जिला कलेक्टर और जिला प्रशासन मंत्रियों से चर्चा कर रूट मैप तैयार कर विकास यात्रा की तैयारी शुरू करें। यात्राएं अब 5 फरवरी से निकलेंगी, जो पहले 1 फरवरी से निकलना थी।
---------------
यह बात शिवराज ने बुधवार को मंत्रियों के साथ विकास यात्राओं पर बैठक के दौरान कही। शिवराज ने मंत्रियों को बताया कि सरकारी योजनाओं के हितग्राहियों से चर्चा यात्राओं के दौरान प्राथमिकता पर रहेगी। यह जनता के बीच जाने का बड़ा मौका है। इसमें फीडबैक भी लें। जिला मुख्यालय के अलावा ब्लॉक में भी मंत्रियों को दौरे करना होंगे। इसकी ठीक से योजना बने, ताकि योजनाओं का लाभ व्यवस्थित रूप से बन सके। दौरे के दौरान विकास के लक्ष्यों का उद्देश्य पूरा हो और मंत्रीगण लौटने के बाद रिपोर्ट देंगे।
-------------
5 फरवरी से होगी शुरूआत-
शिवराज ने कहा कि संत रविदास जयंती 5 फरवरी से विकास यात्रा शुरू होंगी। पहले ये यात्राएं 1 फरवरी से शुरू की जानी थी, लेकिन अब सीएम ने संत रविदास को नमन करके 5 फरवरी से यात्राएं शुरू करने के लिए कहा। इसके पहले मंत्री दौरे भी करेंगे। यात्राएं 5 से 20 फरवरी के बीच होंगी। इसे 25 फरवरी तक बढ़ाया भी जा सकता है। इसमें जो काम पूरे हुए उनका लोकार्पण, जो शुरू करने हैं उनका शिलान्यास होगा। सभी मंत्रीगणों के पास हर विधानसभ की सूची होगी। यात्रा में हितग्राही सम्मेलन भी होंगे। गांव या ग्राम पंचायत के हितग्राही के सम्मेलन आयोजित होंगे। शिवराज ने कहा कि विकास यात्रा में अधिक से अधिक एरिया कवर हो। विकास यात्रा के पहले एक बार दो दिन के दौरे मंत्री गण जरूर करें। विकास यात्रा हमारे काम को जनता के बीच ले जाने का काम है। विकासयात्रा और दौरे प्रभावी हों। ये हमारी प्राथमिकता है। कलेक्टर, कमिश्नर, प्रभारी मंत्रियों से ढंग से समन्वय बना लें। बैठक में गणतंत्र दिवस और खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारियों पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
---------------
मंत्री लौटकर देंगे रिपोर्ट-
सीएम ने विकास यात्राओं में जनता को भी जोडऩे की बात कही। शिवराज ने कहा कि विकास यात्रा में सामाजिक संस्थाओं, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा विभिन्न समाजों के प्रबुद्ध जन से भी चर्चा की जाए। विकास यात्रा में जिला मुख्यालय के साथ विकासखंड स्तर तक दौरे होंगे और सभी मंत्री लौटने के बाद अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
--------------
26 जनवरी इस बार जन-उत्सव-
शिवराज ने कहा कि शिक्षण संस्थाओं, छात्रावासों, आंगनवाड़ी, विद्युत और पेयजल व्यवस्था, जल जीवन मिशन के रेस्टोरेशन के कार्यों का निरीक्षण भी विकास यात्रा में होगा। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस, जन-उत्सव के रूप में मनाया जाए। इसके लिए 25 जनवरी से गतिविधियां हो।
------------------