
इन्वेस्टर्स समिट के लिए 10 नवंबर को जाएंगे मुंबई
भोपाल. मध्यप्रदेश में निवेश के लिए उद्योगपतियों को लुभाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुंबई में रोड शो करेंगे। प्रदेश में निवेश लाने के लिए वे 10 नवंबर को मुंबई जाएंगे। वहां उद्योगपतियों के साथ संवाद करेंगे।
जनवरी 2023 में मध्यप्रदेश में इन्वेस्टर्स समिट आयोजित की जानी है. इंदौर में होने वाली इस इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सीएम शिवराजसिंह चौहान ने मंगलवार को अफसरों के साथ मंथन किया। यहां उन्होंने कहा कि समिट में आने वाले उद्योगपतियों को प्रदेश की जरूरतों, निवेश के अवसरों और संभावनाओं की जानकारी दी जाए। इसके लिए अधिकारियों को सभी संभव कदम उठाने के निर्देश भी दिए. यहां बताया गया कि मुंबई में इसके लिए सीएम रोड शो भी करेंगे.
इन्फोबीन्स के उद्घाटन कार्यक्रम और मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर आयोजित सत्र में भी शामिल होंगे शिवराज - सीएम मुंबई दौरे में महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा के एमडी व सीईओ डॉ, अनीश शाह, हिन्दुस्तान यूनीलिवर के सीईओ संजीव मेहता, रिलायंस इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर अनंत अंबानी, सिएट के एमडी अनंत गोयनका, यूएस फार्मा के सीएमडी तपन संघवी, केमेरिक्स लाइफ साइंसेज के डायरेक्टर एके मिश्रा, एनक्यूब ऐथिकल फार्मा के एमडी मेहुल शाह, पीरामल ग्रुप के वाइस चेयरपर्सन डॉ. स्वाति पीरामल से भेंट करेंगे। इसके साथ ही शिवराज इन्फोबीन्स के उद्घाटन कार्यक्रम और मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर आयोजित सत्र में भी शामिल होंगे।
इनसे भी करेंगे चर्चा
सीएम शिवराजसिंह चौहान मुंबई में फार्मा और मेडिकल उपकरणों के निर्माण से जुड़ी इकाइयों की स्थापना की संभावनाओं पर उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे। इसके लिए वे गोदरेज, एलेम्बिक फार्मा, आदित्य बिरला ग्रुप, सन फार्मास्युटिकल्स, टाटा संस के पदाधिकारियों से भी बात करेंगे।
Published on:
09 Nov 2022 11:15 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
