
मतदान केंद्रों पर मिलेगा ठंडा पानी, ओआरएस का घोल भी
- तेजी गर्मी के बीच मतदाताओं को परेशानी से बचाने मतदान केंद्रों पर ठंडे पानी के साथ ओआरएस घोल की व्यवस्था की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर ने इसके लिए सभी मतदान केंद्रों पर ठंडे पेयजल के साथ डिहाइड्रेशन से बचाने वाले पेय रखने के निर्देश दिए हैं। मतदान केंद्रों में तेज गर्मी (लू) से बचाव के पूरे इंतजाम करने का कहा है। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए शुद्ध पेयजल और बैठने के लिए पर्याप्त कुर्सियों व बेंच की व्यवस्था भी करने का कहा गया है। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को धूप से बचाने के लिए शेड लगाने के निर्देश भी दिए हैं। कलेक्टर कौशलेद्र विक्रम ङ्क्षसह ने कहा है कि हर मतदान केंद्र में मेडिकल किट भी जरूर रखें। मतदान करने के लिए लाइन में लगे मतदाता को गर्मी की वजह से किसी तरह चक्कर आने या अन्य कोई परेशानी होती है तो प्राथमिक उपचार तुरंत हो जाए। इसके लिए एक अलग से मेडिकल किट बनाकर बूथ पर रखी जाए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से चर्चा कर गर्मी में उपयोगी सभी जरूरी दवाइयां उपलब्ध कराने का कहा है। इसके साथ ही सेक्टर ऑफिसर की गाड़ी में सभी जरूरी दवाइयों के साथ—साथ पर्याप्त संख्या में पैरा-मेडिकल स्टॉफ की भी तैनाती करने का कहा गया है।
Updated on:
04 Apr 2024 10:41 am
Published on:
04 Apr 2024 10:40 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
