scriptसीवेज लाइन के लिए खोदी सड़क, नहीं किया रेस्टोरेशन | Colony | Patrika News
भोपाल

सीवेज लाइन के लिए खोदी सड़क, नहीं किया रेस्टोरेशन

कोलार के साईं हिल्स पर लोग सड़क पर खुदाई से उभरे गड्ढों से परेशान हैं

भोपालJan 07, 2021 / 12:04 am

Pradeep Kumar Sharma

सीवेज लाइन के लिए खोदी सड़क, नहीं किया रेस्टोरेशन

सीवेज लाइन के लिए खोदी सड़क, नहीं किया रेस्टोरेशन

भोपाल. कोलार के साईं हिल्स पर लोग सड़क पर खुदाई से उभरे गड्ढों से परेशान हैं। निवासी आनंद रावत बताते हैं कि साईं हिल्स से अमरनाथ कॉलोनी तक सीवेज लाइन के लिए सड़कें खोदी गईं। गड्ढों को मिट्टी से ही भर दिया। ऐसे में धूल और मिट्टी से क्षेत्र के लोग परेशान हैं। अस्थमा वाले ज्यादा परेशान हैं। निगम प्रशासन और ठेका एजेंसी से लगातार शिकायत की जा रही है। हमारी मांग है कि पक्का रेस्टोरेशन किया जाए। ऐसा न होने तक लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
लोगों का कहना है कि गड्ढों के चलते कई बार वाहन गिर चुके हैं और लोग घायल हुए हैं। बुजुर्गों व बच्चों को भी आने-जाने में काफी परेशानी होती है। कई बच्चे चोटिल हो चुके हैं, लेकिन हमारी सुनवाई नहीं होती। प्रशासन के ध्यान न देने पर सामूहिक चंदा करके ही कोई रास्ता निकालना पड़ेगा।
महिलाओं का कहना है कि जब भी कोई जनप्रतिनिधि या किसी दल से जुड़ा कोई नेता आता है तो हम अपनी परेशानी बताते हैं, लेकिन उनसे आश्वासन के सिवाय कुछ हासिल नहीं होता। हमें अब इस समस्या का स्थायी समाधान चाहिए।

Hindi News / Bhopal / सीवेज लाइन के लिए खोदी सड़क, नहीं किया रेस्टोरेशन

ट्रेंडिंग वीडियो