23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आयोग के निर्देश- 60 वर्ष से अधिक आयु के कर्मचारियों की न लगाई जाए चुनाव में ड्यूटी

- महिलाकर्मियों को मतदान के एक दिन पहले केन्द्र पर पहुंचे की अनिवार्यता से छूट - महिलाओं को मतदान शुरू होने से एक घंटे पहले मतदान केन्द्रों पर पहुंचना होगा- कर्मचारियों को रेंडमाइजेशन से लागाई जाएगी चुनाव में ड्यूटी

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Ashok Gautam

Dec 14, 2021

aayog.png

राज्य निर्वाचन आयोग की सख्ती

भोपाल। राज्य सरकार भले ही कर्मचारियों को 62 वर्ष तक काम के लिए फिट मान रही हो, लेकिन आयोग इन कर्मचारियों को चुनाव कराने के लिए उपयुक्त समझता है। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए कि 60 वर्ष से अधिक आयु के कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटी नहीं लगाई जाए। राज्य सरकार के कर्मचारियों से अगर मतदानकर्मियों की पूर्ति नहीं हो पा रही है तो केन्द्र शासन, बैंक, भारतीय जीवन बीमा सहित अन्य केन्द्रीय संस्थाओं के कर्मचारियों की सेवाएं ली जा सकती हैं। अगर इसके बाद भी मतदानकर्मियों की कमी होती है तो तीन वर्ष से अधिक सेवा वाले संविदा कर्मियों की सेवाएं ली जा सकेंगी।
राज्य निर्वाचन आयोग ने महिला मतदानकर्मियों को वोटिंग शुरू होने की पूर्व संख्या में मतदान केन्द्रों पर पहुंचने की अनिवार्यता से छूट दे दी है। महिलाओं को मतदान शुरू होने से एक घंटे पहले मतदान केन्द्रों पर पहुंचना होगा। उनकी ड्यूटी भी उसी ब्लाक में लगाई जाएगी, जिस ब्लाक में वो नौकरी कर रही हैं। कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटी रेंडमाइजेशन के आधार पर लगाई जाएगी। जबकि न्यायिक सेवा के सभी अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी।

इसके अलावा जो कर्मचारी जैसे- जल प्रदाय, परिवहन, विद्युत, दुग्ध प्रदाय,आबकारी, वाणिज्यिक कर सहित अन्य आवश्यक सेवा देने वाले कर्मचारियों को चुनाव और मतगणना की ड्यूटी से मुक्त रखा जाएगा। वहीं सहकारी संस्थाओं, कृषि उपज मंडी, के कर्मचारियों को पीठासीन अधिकारी नहीं बनाया जाएगा। किसी भी विकास खंड के अंतर्गत पदस्थ किसी भी कर्मचारी, अधिकारी को उस विकास खंड के मतदान केन्द्रों पर पीठासीन अधिकारी या मतदान अधिकारी के रूप में ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी। मतदान के दौरान बीस फीसदी अतिरिक्त मतदानकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।